पिछले कई दिनों से खबरें हैं कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के बीच कुछ ठीक नहीं है। दोनों की तलाक की खबरें भी चर्चा में हैं। ऐसा पहली बार नहीं है कि दोनों के अलगाव की खबरें सामने आई हैं। 2014 में भी ऐसी ही खबरें थीं कि ऐश्वर्या और अभिषेक तलाक लेने वाले हैं। इन खबरों पर अभिषेक ने रिएक्शन भी दिया था। अभिषेक ने एक पोस्ट शेयर कर लिया था- ठीक है। मुझे विश्वास है कि मैं तलाक ले रहा हूं। मुझे बताने के लिए धन्यवाद! क्या आप मुझे बताएंगे कि मैं कब दोबारा शादी कर रहा हूं?। अभिषेक का निम्रत से जुड़ा नाम कुछ दिनों पहले, अभिषेक और एक्ट्रेस निम्रत कौर के बीच अफेयर की अफवाहें भी सामने आई थीं। हालांकि, दोनों ने इन अफवाहों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। लेकिन सोशल मीडिया पर इस बारे में काफी चर्चा हो रही है। फैंस इस बात को लेकर कयास लगा रहे हैं कि कहीं इन अफवाहों का उनके वैवाहिक जीवन पर तो असर नहीं पड़ा? कैसे तलाक की खबरों ने पकड़ा तूल? जुलाई में अभिषेक बच्चन अपने परिवार के साथ अनंत-राधिका की शादी का हिस्सा बने थे। रेड कार्पेट पर अभिषेक का पूरा परिवार मौजूद था, हालांकि उस समय ऐश्वर्या और बेटी आराध्या उनके साथ नहीं थीं। अभिषेक के पहुंचने के कुछ समय बाद ऐश्वर्या रेड कार्पेट पर बेटी के साथ पहुंचीं और पैपराजी को पोज दिए। अलग-अलग एंट्री लेने के साथ-साथ वो पूरी शादी में साथ नहीं दिखे। इसके बाद ऐश्वर्या राय अपनी बेटी के साथ वेकेशन पर गई थीं, तब भी उनके साथ अभिषेक मौजूद नहीं थे। बताते चलें कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने साल 2007 में शादी की है। इस शादी से कपल को एक बेटी आराध्या है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
पुष्पा 2 के डायरेक्टर के घर इनकम टैक्स की रेड:पूछताछ के लिए सुकुमार को एयरपोर्ट से वापस बुलाया गया
आर्थिक तंगी में हैं शाहरुख के को-स्टार वरुण कुलकर्णी:किडनी की समस्या के चलते हफ्ते में 2-3 बार हो रहा है डायलिसिस, इलाज के लिए पैसे नहीं हैं
कोमोलिका का किरदार नहीं निभाना चाहती थीं हिना खान:बोलीं- डर लगता था कि असफल हो जाऊंगी, लेकिन फिर एकता कपूर ने हिम्मत दी