एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनोट ने जयपुर में मोर के साथ डांस किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट की- हमने न केवल पाकिस्तान के आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त किया, बल्कि चीन की नापाक योजनाओं को भी तोड़कर रख दिया। सभी को बधाई। जय हिंद। एक्ट्रेस कंगना रनोट दो दिन (10 और 11 मई) से जयपुर में थीं। वे एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए रामबाग पैलेस में रुकी थीं। इस दौरान उन्होंने अपने कुछ पलों को सोशल मीडिया पर साझा किया। कंगना ने एक वीडियो पोस्ट किया। इसमें वे रामबाग पैलेस में मोर के साथ हाथ खोलकर डांस कर रही हैं। वहीं, एक अन्य वीडियो में वे पेड़ से कैरी तोड़ती नजर आईं। उन्होंने वीडियो के साथ लिखा- ‘जिंदा रहने के लिए सिर्फ एक चीज जरूरी है, वह है जिंदगी। आशा है कि हम सिर्फ जीवित ही नहीं, बल्कि जीवंत और जिंदादिल भी बने रहें। पहले देखिए कंगना रनोत के डांस-कैरी तोड़ने की फोटोज… कंगना ने कहा-पाकिस्तान ने घुटने टेक दिए हैं, यह बेहद खास
10 मई की रात वे रामबाग पैलेस में एंटरप्रेन्योर ऑर्गेनाइजेशन जयपुर की ओर से आयोजित टॉक शो में आई थी। यहां उन्होंने कहा- जयपुर मेरे लिए बहुत लकी है, यहां आई और थोड़ी देर आराम कर उठी तो पता लगा कि पाकिस्तान ने घुटने टेक दिए हैं, यह बेहद खास है। पाकिस्तान-चीन पर पोस्ट की
कंगना ने अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा- यह फेस भारत की पाकिस्तान और चाइना पर जीत के बाद का है। एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा- भारी अमेरिकी टैरिफ के बाद चीन के सभी व्यापारिक ब्रांड भारत में शिफ्ट होने की उम्मीद है। कंगना रनोट के जयपुर के कार्यक्रम से जुड़े फोटोज…बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
मंच पर बेहोश हुए तमिल सुपरस्टार विशाल:इवेंट के चीफ गेस्ट बने थे, बेहोश होते ही मची अफरा-तफरी; नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंची टीम; हालत स्थिर
एल्विश यादव को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ा झटका:ड्रग्स-सांप के जहर के इस्तेमाल का चलेगा केस, चार्जशीट रद्द करने की याचिका खारिज
मैं फरहान अख्तर का सौतेला भाई होता- प्रतीक बब्बर:स्मिता पाटिल की मौत के बाद प्रतीक को गोद लेना चाहते थे जावेद अख्तर-शबाना आजमी