January 21, 2025
जयम रवि ने पत्नी के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर:घर से निकालने का लगाया आरोप, पुलिस से मांगी मदद

जयम रवि ने पत्नी के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर:घर से निकालने का लगाया आरोप, पुलिस से मांगी मदद

तमिल एक्टर जयम रवि इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। इसी बीच खबरों की मानें तो एक्टर ने अपनी वाइफ आरती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि आरती ने उन्हें उनके ही घर से बाहर निकाल दिया था। जयम ने पत्नी आरती के खिलाफ कराई एफआईआर एम9 न्यूज के मुताबिक, एक्टर जयम रवि ने पत्नी आरती के खिलाफ चेन्नई के अड्यार पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है। साथ ही उन्होंने चेन्नई में ईसीआर रोड पर स्थित घर से अपना सामान वापस पाने के लिए पुलिस अधिकारियों से मदद भी मांगी। हालांकि, पुलिस टीम इस मामले की जांच कर रही है। मेरी छवि खराब करने की कोशिश जयम रवि ने डीटी नेक्स्ट से बातचीत में कहा था, ‘जब लोग मेरी उस छवि को खराब करने की कोशिश करते हैं, जिसे मैंने सालों की मेहनत से बनाई है, तो मैं बस हंस सकता हूं। मेरा नाम खराब करना आसान नहीं है। अगर आप सोच सकते हैं कि घोषणा के साथ ही पूरी बात सामने आ गई, तो ऐसा नहीं है।’ तलाक की अनाउंसमेंट मजबूरी में करनी पड़ी बता दें, जयम रवि ने तलाक की अनाउंसमेंट के बाद पहली बार इस मुद्दे पर बात भी की थी। उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में पत्नी आरती के सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया था। एक्टर ने कहा था, ‘आरती ने उनकी ओर से भेजे गए दो कानूनी नोटिस का जवाब नहीं दिया है। क्या इस बिहेवियर से लगता है कि वह मेरे साथ मेल-मिलाप करना चाहती थीं? तलाक की अनाउंसमेंट से पहले ही कानूनी कार्यवाही चल रही थी। मुझे पब्लिक डोमेन में तलाक की अनाउंसमेंट मजबूरी में करनी पड़ी क्योंकि बहुत सारी अफवाहें थीं। मैं अपने फैंस के प्रति जवाबदेह भी हूं।’ केनिशा फ्रांसिस का इससे कुछ लेना-देना नहीं इसके अलावा जयम ने केनिशा फ्रांसिस के साथ डेटिंग की अफवाहों पर कहा कि वे सिंगर के साथ एक स्पिरिचुअल हीलिंग सेंटर खोलने वाले हैं। उनका तलाक से कोई लेना-देना नहीं है। साथ ही जयम रवि ने कहा, ‘मुझे मेरे बच्चों आरव और अयान की कस्टडी चाहिए। मैं तलाक के लिए 10 से 20 साल तक कानूनी लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हूं। मेरा भविष्य और मेरी खुशी मेरे बच्चे हैं।’बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.