तमिल एक्टर जयम रवि ने तलाक की अनाउंसमेंट के बाद पहली बार इस मुद्दे पर बात की। उन्होंने पत्नी आरती के सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया, जिसमें आरती ने दावा किया था कि उन्हें इस तलाक के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। कुछ समय से यह भी खबरें थीं कि जयम, सिंगर केनिशा फ्रांसिस को डेट कर रहे हैं। एक्टर ने इस खबर को अफवाह बताया और कहा- बिना मतलब उन्हें इन सब में शामिल न करें। जयम बोले- मजबूरन पब्लिकली तलाक की अनाउंसमेंट की फिल्म वेट्टैयन के ऑडियो लॉन्च पर अपने भाई को सपोर्ट करने जयम पहुंचे थे। यहां उन्होंने तलाक और डेटिंग की खबरों पर चुप्पी तोड़ी। हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में उन्होंने खुलासा किया कि आरती ने उनकी ओर से भेजे गए दो कानूनी नोटिस का जवाब नहीं दिया है। उन्होंने कहा, ‘क्या इस बिहेवियर से लगता है कि वह मेरे साथ मेल-मिलाप करना चाहती थीं? जब मैंने तलाक के बारे में अनाउंसमेंट की थी, तो उससे पहले ही कानूनी कार्यवाही चल रही थी। मुझे पब्लिक डोमेन में तलाक की अनाउंसमेंट मजबूरी में करनी पड़ी क्योंकि बहुत सारी अफवाहें थीं। मैं अपने फैंस के प्रति जवाबदेह भी हूं।’ ‘केनिशा फ्रांसिस के साथ हीलिंग सेंटर खोलने की तैयारी’ जयम ने केनिशा फ्रांसिस के साथ डेटिंग की अफवाहों पर कहा कि वे सिंगर के साथ एक स्पिरिचुअल हीलिंग सेंटर खोलने वाले हैं। साथ ही इसका तलाक से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा, ‘यह मुझ पर और हमारे परिवार पर बुरा प्रभाव डालता है। क्या किसी ने इसके बारे में सोचा?’ ‘एक वक्त बाद मुझे शादी में घुटन होने लगी थी’ पत्नी आरती ने इल्जाम लगाया था कि उन्हें इस तलाक के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। इन आरोपों पर जयम ने कहा, ‘हमने और हम दोनों की फैमिलीज ने मिलकर इस बारे में चर्चा की थी। मैंने आरती से अलग से भी बातचीत की जिसमें मैंने उन्हें बताया कि मैं यही चाहता हूं। मैंने उनके पिता से भी बात की थी। एक समय बाद मुझे इस शादी में घुटन होने लगी थी। मैं बस घर से अपनी कार लेकर निकल गया था। मैं अब खानाबदोश हूं।’ जयम बोले- मुझे तलाक चाहिए ही जयम ने आगे कहा, ‘मैंने अपने बयान में स्पष्ट रूप से कहा है कि हर किसी को हमारी निजता का सम्मान करना चाहिए। यहां से वापस जाने का कोई रास्ता नहीं है। मुझे तलाक चाहिए ही। वहीं, तलाक की पहली सुनवाई अक्टूबर में होगी। तलाक के बाद मुंबई शिफ्ट हुए जयम जयम ने बताया कि तलाक के बाद में वे मुंबई शिफ्ट हो गए हैं, लेकिन चेन्नई जाते रहते हैं, जहां वो होटलों से ठहरते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वे दोनों बेटों आरव और अयान की कस्टडी के लिए कानून का सहारा ले रहे हैं। जयम ने कहा कि उनका सपना है कि वे बेटे आरव को सही समय पर सिनेमा में लॉन्च करें। वैसे बाप-बेटे की यह जोड़ी 2018 की फिल्म टिक टिक टिक में देखी जा चुकी है। जब जयम से यह सवाल किया गया है कि क्या उन्होंने तलाक पर बच्चों से बात की थी? जवाब में एक्टर ने कहा, ‘हां, मैंने 14 साल के आरव से बात की थी और उसे सिचुएशन के बारे में बताया था। अयान सिर्फ 8 साल का है और यह समझने के लिए बहुत छोटा है।’ कौन हैं जयम रवि? रवि मोहन जिन्हें उनके स्टेज नाम जयम रवि से भी जाना जाता है। वह फिल्म एडिटर ए मोहन के बेटे हैं। रवि ने फिल्म ‘जयम’ से अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने अपना नाम जयम रख लिया। जयम रवि के बड़े भाई मोहन राजा एक फिल्म निर्देशक हैं, जिनकी अधिकतर फिल्मों में रवि ही मुख्य किरदार निभाते हैं। जयम और आरती की तलाक से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…
तमिल एक्टर जयम रवि की पत्नी का दावा:बोलीं- तलाक का फैसला पूरी तरह से एकतरफा, मुझे बिना बताए किया था ऐलानबॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
सैफ पर हमला- क्राइम ब्रांच ने सीन रीक्रिएट किया:पुलिस बोली- बाथरूम की खिड़की पर फिंगरप्रिंट मिले, यहीं से घुसा था आरोपी
‘ऑपरेशन के तुरंत बाद कैसे मुस्कुरा सकती हैं हिना खान’:एक्ट्रेस रोजलिन खान ने लगाए आरोप, बोलीं- कैंसर के जरिए बटोर रहीं हमदर्दी
कंगना रनोट नहीं करना चाहतीं सोनू सूद से दोस्ती:कहा- कुछ लोग जो नाराज हैं उन्हें नाराज ही रहना चाहिए, अवॉर्ड को कहा- कुछ रियल नहीं