March 20, 2025
जया बच्चन ने 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' को बताया फ्लॉप:कहा मैं ऐसे टाइटल की फिल्म कभी नहीं देखूंगी; बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी फिल्म

जया बच्चन ने ‘टॉयलेट- एक प्रेम कथा’ को बताया फ्लॉप:कहा- मैं ऐसे टाइटल की फिल्म कभी नहीं देखूंगी; बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी फिल्म

जया बच्चन ने हाल ही में अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलेट- एक प्रेम कथा के टाइटल पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने फिल्म को फ्लॉप बताया और कहा कि वह इस फिल्म को कभी नहीं देखेंगी। जया बच्चन ने ‘टॉयलेट- एक प्रेम कथा’ के टाइटल पर सवाल उठाए जया बच्चन ने इंडिया टीवी के कॉन्क्लेव में इंडस्ट्री में क्रिएटिविटी की कमी से लेकर सेलेब्स को होने वाली दिक्कतों के बारे में बात की। इस इवेंट में उनसे सरकारी और सामजिक मुद्दों को बढ़ावा देने के लिए बनाई गई फिल्मों के बारे में पूछा गया। इसमें अक्षय कुमार की ‘पैड मैन’ और ‘टॉयलेट- एक प्रेम कथा’ का एग्जांपल दिया गया। इस पर जया बच्चन ने कहा, ‘अभी आप नाम भी देखिए, मैं तो ऐसी फिल्में कभी न देखूं। टॉयलेट- एक प्रेम कथा, ये कोई नाम है? ये कोई टाइटल है? प्लीज बताइए आप लोगों में कितने लोग इस तरह की टाइटल वाली फिल्म देखने जाएंगे?’ एक्ट्रेस ने फिल्म को फ्लॉप बताया​​​ जया बच्चन के सवाल पर कुछ लोगों ने हाथ उठाया। जिसके बाद एक्ट्रेस ने कहा, ‘इतने सारे लोगों में से अगर चार-पांच लोग ही फिल्म देखने जाना चाहते हैं तो फिल्म फ्लॉप है।’ 2017 में रिलीज हुई थी अक्षय की फिल्म अक्षय कुमार की यह फिल्म स्वच्छ भारत अभियान को सपोर्ट करने के लिए बनाई गई थी। इसमें अक्षय के साथ भूमि पेडनेकर भी मुख्य भूमिका में नजर आई थीं। श्री नारायण सिंह के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ 11 अगस्त 2017 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह फिल्म 75 करोड़ के बजट में बनी थी और फिल्म ने दुनियाभर में करीब 300 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। इस कमाई के साथ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। फिल्म स्काई फोर्स में नजर आए अक्षय कुमार बात करें अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर के वर्कफ्रंट की तो उन्हें आखिरी बार सारा अली खान, निम्रत कौर और वीर पहाड़िया के साथ स्काई फोर्स में देखा गया था। वहीं, भूमि पेडनेकर की हाल ही में अर्जुन कपूर और रकुल प्रीत सिंह के साथ फिल्म मेरे हसबैंड की बीवी में नजर आईं।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.