अनुपम खेर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वे जर्मनी के म्यूनिख की सड़कों पर गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो खुद उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है, जिस पर उनके फैंस भी जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘म्यूनिख में एक मजेदार मुलाकात। मैंने जर्मनी के म्यूनिख में एक स्ट्रीट परफॉर्मर थॉमस स्कॉल से अनुरोध किया कि क्या मैं गा सकता हूं? उसे लगा कि मैं कोई मशहूर गायक हूं, इसलिए उसने मुझे गाने दिया। वह मेरे गाने की भाषा समझने की कोशिश कर रहा था और जब मेरे खराब गायन की आवाज उसके कान में गई, तो उसे लगा कि यह इतनी खराब आवाज है।’ उन्होंने आगे लिखा, उसी समय एक इंडियन साथी मेरे साथ सेल्फी लेने के लिए आया। यह देखकर उसने मुझसे पूछा कि क्या मैं कोई मशहूर गायक हूं? इससे पहले कि मैं जवाब दे पाता, वह जोर से हंस पड़ा और जर्मन में कुछ बुदबुदाया। मुझे यकीन है कि उसने कहा होगा, ‘उस तरह के गायन से उसके प्रशंसक कैसे हो सकते हैं।’ फैंस बोले- आप महान हैं वहीं, अनुपम खेर के इस वीडियो पर फैंस जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने कहा, ‘आप महान हैं।’, दूसरे ने लिखा, ‘आप बहुत अच्छा गाते हैं।’, इसके अलावा कई और यूजर्स ने भी उनकी तारीफ की है। ‘तुमको मेरी कसम’ में नजर आए थे अनुपम अनुपम खेर की हालिया रिलीज फिल्म की बात करें तो एक्टर फिल्म ‘तुमको मेरी कसम’ में नजर आए थे। इसमें उनके साथ अदा शर्मा, ईशा देओल समेत अन्य कलाकार अहम भूमिका में हैं।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
शिल्पा शिरोडकर के बाद एक्ट्रेस निकिता दत्ता को हुआ कोरोना:मां भी कोविड पॉजिटिव, रोक दिए सारे काम, जानिए इंस्टाग्राम पर क्या लिखा
सलमान के घर घुसने वाला फैन बोला-उनकी ब्रेसलेट चाहिए थी:कहा- बस वो सिर पर हाथ रख दें; घर से पैसे चुराकर दुर्ग से मुंबई पहुंचा
हेरा फेरी 3 विवाद पर अक्षय कुमार की वकील बोलीं:परेश रावल के फिल्म छोड़ने से हुआ काफी नुकसान, सात दिन में देना होगा जवाब