सूरज पंचोली ने चार साल बाद फिल्म केसरी वीर से बॉलीवुड में कमबैक किया है। हाल ही में उन्होंने जिया खान आत्महत्या मामले पर बात की है। एक्टर ने बताया कि उन पर कई आरोप लगे, जिसका असर उनकी जिंदगी पर पड़ा। यह मानसिक रूप से उनके लिए बेहद कठिन समय रहा। SCREEN के साथ बातचीत में सूरज पंचोली ने बताया कि कैसे इस कानूनी मामले ने उनकी जिंदगी बदल दी। उन्होंने कहा, ‘अब मेरा अपने परिवार के साथ रिश्ता पहले से कहीं बेहतर है, क्योंकि हमारे जीवन में ऐसा वक्त था जब हम एक-दूसरे की आंखों में देखकर बात तक नहीं कर पाते थे। हर एक के दिल में बहुत दर्द था। अब हम एक-दूसरे को देखकर उस दर्द भरे समय पर मुस्कुरा सकते हैं। जब परिवार के साथ ऐसा कुछ होता है, तो हम और भी करीब आ जाते हैं। उस घटना से पहले हम इतने करीब नहीं थे, लेकिन उसके बाद हम बहुत करीब आ गए।’ सूरज ने कहा, ‘उस मुश्किल दौर में भी मेरे आसपास कई ऐसे लोग थे, जिन्होंने मुझे सहारा दिया। ऐसे में मैंने हमेशा पॉजिटिव रहने की कोशिश की। उतार-चढ़ाव जीवन का हिस्सा हैं। हर दिन खुशहाल नहीं हो सकता। ट्रोलिंग, खबरें, आलोचना, निशाना बनाए जाना, काम न मिलना, किनारे कर दिया जाना, दूसरों को मुझसे बहुत आगे जाते देखना। ये सब असर करता है। लेकिन अपने लिए मजबूत रहना पड़ता है, क्योंकि कोई दूसरा रास्ता नहीं होता। रिजेक्शन से परेशान थीं जिया- जरीना हाल ही में सूरज पंचोली की मां जरीना वहाब ने इस मामले में अपना रिएक्शन दिया था। उन्होंने कहा था कि जिया की मौत से एक महीने पहले ही सूरज उनसे ब्रेकअप कर चुके थे। जिस दिन उन्होंने आत्महत्या की उसी दिन उन्हें एक साउथ फिल्म से रिजेक्ट किया गया था, जिससे वो परेशान थीं। 2013 में जिया खान ने आत्महत्या कर ली थी बता दें, 3 जून 2013 में जिया खान ने आत्महत्या कर ली थी। उस समय सूरज पंचोली उनके साथ रिलेशनशिप में थे। जिया के कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया था, जिसमें उन्होंने सूरज पर कई आरोप लगाए थे। सूरज पंचोली पर जिया को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप लगाए थे। ये मामला 10 सालों तक कोर्ट में रहा था, हालांकि अब सूरज को क्लीनचिट मिल गई है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
5 सितंबर को इतिहास रचेंगे अरिजीत सिंह:लंदन के टोटेनहम हॉटस्पर स्टेडियम में परफॉर्म करने वाले पहले इंडियन सिंगर बनेंगे, फैंस ने जताई खुशी
पंकज कपूर@71, फिल्मों के दौरान आई आर्थिक तंगी:पैसों के लिए किया टीवी शो, ‘गांधी’ के चलते गई नौकरी; ‘करमचंद’ और ऑफिस-ऑफिस से मिली पहचान
रोहतक के स्टूडेंट की बॉलीवुड में एंट्री:सैफ की फिल्म की, शाहरुख की मूवी के डायरेक्टर ने बनाई; कुनाल खेमू के साथ वेब सीरीज कर रहा