April 1, 2025
जी के फाउंडर ने रिया चक्रवर्ती से मांगी लिखित माफी:cbi से क्लीनचिट मिलने पर कहा मैं रिया से माफी मांगता हूं, जबकि मेरा इससे कोई लेना देना नहीं

जी के फाउंडर ने रिया चक्रवर्ती से मांगी लिखित माफी:CBI से क्लीनचिट मिलने पर कहा- मैं रिया से माफी मांगता हूं, जबकि मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं

सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में हाल ही में CBI ने क्लोजर रिपोर्ट फाइल की है। इसमें कहा गया है कि सुशांत को हत्या के लिए उकसाने जैसे कोई सबूत नहीं मिले हैं। इसी के साथ रिया चक्रवर्ती को मामले में क्लीनचिट दे दी गई है। अब जी न्यूज के फाउंडर सुभाष चंद्र ने रिया चक्रवर्ती से लिखित माफी मांगी है।जी के फाउंडर सुभाष चंद्र ने ऑफिशियल X प्लेटफॉर्म (पहले ट्विटर) पर लिखा है- सुशांत सिंह राजपूत के मर्डर केस में CBI ने क्लोजर रिपोर्ट फाइल की है। मुझे लगता है ये सबूतों की कमी के आधार पर है। अस्पष्टता की कोई गुंजाइश नहीं है, जिसका अर्थ है कि कोई केस नहीं बनता है। पीछे पलटकर देखने पर लगता है कि जी न्यूज के एडिटर्स और रिपोर्टर्स (उस समय के) के नेतृत्व में मीडिया ने रिया चक्रवर्ती को आरोपी बनाया है लोगों ने भी जी न्यूज को फॉलो किया। जी न्यूज का मेंटॉर होने के नाते मैंने उन्हें सलाह दी है कि साहस जुटाएं और माफी मांगे। मैं रिया चक्रवर्ती से माफी मांगता हूं, जबकि मेरा इससे कोई लेना देना नहीं था। मैं एक मुख रुद्राक्ष की तरह हूं, बाहर और अंदर एक समान। सच को सच कहो। दीया मिर्जा ने कहा था- कौन रिया से माफी मांग सकता है CBI की क्लोजर रिपोर्ट आने के बाद दीया मिर्जा ने उन सभी मीडिया से जुड़े लोगों से रिया से माफी मांगने की अपील की थी। उन्होंने लिखा था- मीडिया में किसके पास इतनी शालीनता है जो रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार से लिखित माफी मांग सके। आप एक चुड़ैल का शिकार करने चले थे। आपने सिर्फ टीआरपी के लिए उन्हें गहरी पीड़ा दी और उत्पीड़न किया। माफी मांगिए। आप कम से कम इतना तो कर ही सकते हैं। सुशांत के पिता ने रिया के खिलाफ दर्ज करवाई थी शिकायत सुशांत सिंह राजपूत के निधन के करीब डेढ़ महीने बाद 25 जुलाई 2020 को उनके पिता के.के. सिंह ने पटना में शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत में उन्होंने रिया चक्रवर्ती पर सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप लगाए थे। शिकायत के अनुसार, सुशांत ने मौत से कुछ समय पहले ही अपनी बहन को कॉल पर बताया था कि रिया उनकी मेडिकल रिपोर्ट पब्लिक कर उन्हें पागल प्रूव करने की धमकियां देती हैं। सुशांत ने बहन से कहा था कि उन्हें डर है कि रिया उन्हें पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की डेथ के केस में फंसा देंगी। शिकायत में ये भी दावा किया गया कि सुशांत की मौत से एक दिन पहले रिया उनकी मेडिकल रिपोर्ट्स लेकर चली गई थीं। 27 दिनों तक हिरासत में रही थीं रिया चक्रवर्ती इस मामले की जांच में मनी लॉन्ड्रिंग और एक्टर्स के ड्रग लेने की जानकारी भी मिली थी। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 7 अगस्त 2020 को इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट ने रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक से पूछताछ की थी। वहीं ड्रग केस के मामले में 8 सितंबर को रिया और उनके भाई को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तारी का आधार रिया और शौविक की चैट थी, जिसमें उन्होंने ड्रग खरीदने और सप्लाई करने का जिक्र किया था। करीब 27 दिनों तक पुलिस हिरासत में रहने के बाद रिया चक्रवर्ती को 7 अक्टूबर को बॉम्बे हाईकोर्ट से बेल मिल गई थी। वहीं शौविक को ड्रग केस में 3 महीनों तक जेल में रहना पड़ा था।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.