January 8, 2025
जुनैद ने दिया था लापता लेडीज का ऑडिशन:किरण राव ने उनकी जगह स्पर्श को लिया, लाल सिंह चड्ढा भी शूटिंग शुरू होने के बाद हाथ से निकली

जुनैद ने दिया था लापता लेडीज का ऑडिशन:किरण राव ने उनकी जगह स्पर्श को लिया, लाल सिंह चड्ढा भी शूटिंग शुरू होने के बाद हाथ से निकली

आमिर खान के बेटे जुनैद ने 2024 की फिल्म महाराज से एक्टिंग करियर की शुरुआत की है। हालांकि जुनैद की मानें तो इससे पहले वो लाल सिंह चड्ढा में नजर आने वाले थे। फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई थी, लेकिन बाद में उन्हें हटा दिया गया। इसी तरह किरण राव के कहने पर उनकी जगह फिल्म लापता लेडीज में स्पर्श श्रीवास्तव को कास्ट किया गया था। हाल ही में विक्की लालवानी को दिए एक इंटरव्यू में जुनैद खान ने लापता लेडीज और लाल सिंह चड्ढा में नजर न आ पाने की कारण बताया। उन्होंने कहा, आप मुझे मुमकिन तौर पर लाल सिंह चड्ढा में देख सकते थे। मैंने उसका ऑडीशन दिया था। किरण राव उस समय मेरी मां की भूमिका निभा रही थीं। हमने फिल्म के 7-8 सीन शूट किए थे। हमने 4 दिन शूटिंग की थी और 20 मिनट का हिस्सा शूट कर लिया था। पापा (आमिर खान) देखना चाहते थे कि मटेरियल से डील कैसे करता हूं। लेकिन बात नहीं बनी। दरअसल, एक नए इंसान को लेने के लिहाज से ये एक बड़े बजट की फिल्म थी। आगे जुनैद ने लापता लेडीज में काम न कर पाने पर कहा, लापता लेडीज के साथ बात एकदम अलग थी। मैंने फिल्म के लिए ऑडीशन दिया था, लेकिन किरण ने कहा कि स्पर्श श्रीवास्तव उस पार्ट के लिए ज्यादा बेहतर है और मैं उनकी बात से सहमत था। आमिर खान ने भी दिया था लापता लेडीज का ऑडीशन जुनैद खान के अलावा आमिर खान ने भी लापता लेडीज के लिए ऑडीशन दिया था। वो फिल्म में पुलिस वाले का रोल करने वाले थे। लेकिन किरण राव ने उस रोल में रवि किशन को कास्ट किया था। द वीक को दिए एक इंटरव्यू में किरण राव ने बताया था, ‘आमिर और मैंने इस किरदार पर बहुत लंबा डिस्कशन किया था। मैं चाहती थी कि मनोहर के किरदार को आमिर ही निभाएं। आमिर ने इस रोल के लिए ऑडिशन भी दिया था जो कमाल का था पर जब मैंने उन्हें इसी रोल के लिए रवि किशन का ऑडिशन टेप दिखाया तो आमिर ने खुद कहा कि यह रोल रवि किशन पर ज्यादा सूट कर रहा है।’ ‘मुझे लगता है कि रवि किशन इस किरदार में पूरी तरह से सरप्राइज की तरह हैं। वहीं आमिर का हर किरदार निभाने का अपना एक अलग ही तरीका है। हालांकि, आमिर को बाद में लगा कि वो इस किरदार के साथ जस्टिस नहीं कर पाएंगे। उन्होंने खुद मुझसे कहा कि रवि इस किरदार को बेहतर निभाएंगे।’ बताते चलें कि जुनैद खान ने 2024 में यशराज प्रोडक्शन की फिल्म महाराज से एक्टिंग डेब्यू किया था। आने वाले दिनों में वो खुशी कपूर के साथ लवयापा में नजर आएंगे, जिसे अद्वेत चंदन डायरेक्ट करेंगे। इस फिल्म से बोनी कपूर की बेटी और जान्हवी कपूर की छोटी बहन बॉलीवुड डेब्यू करेंगी।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.