May 9, 2025

जूनियर आर्टिस्ट की मौत से कांतारा-2 मेकर्स ने झाड़ा पलड़ा:कहा- जिस दिन मौत हुई उस दिन शूटिंग नहीं थी; नदी में तैरता मिला था कपिल का शव

6 मई को फिल्म कांतारा 2 के जूनियर आर्टिस्ट एमएफ कपिल की नदी में डूबने से मौत हो गई। उनका शव नदी में तैरता मिला था। बताया जा रहा था कि कपिल कांतारा-2 की शूटिंग के बीच लंच ब्रेक में तैरने गए थे, जहां तेज बहाव से उनकी मौत हो गई। खबर सामने आते ही फिल्म फेडरेशन ने मेकर्स और मामले पर सख्त कार्रवाई की मांग की थी। हालांकि अब कांतारा-2 के मेकर्स ने एक आधिकारिक बयान जारी कर साफ कहा है कि कपिल की मौत शूटिंग के बीच नहीं हुई है, क्योंकि उस दिन शूटिंग थी ही नहीं। कांतारा-2 के प्रोडक्शन कंपनी होंबले फिल्म्स ने हाल ही में X प्लेटफॉर्म (पहले ट्विटर) पर लिखा है, जूनियर आर्टिस्ट एमएफ कपिल के असामयिक निधन से हम गहरे दुख में हैं। इस मुश्किल समय में हमारी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रियजनों के साथ हैं। हाल ही में चल रही चर्चाओं को देखते हुए हम पूरे सम्मान के साथ ये बताना चाहते हैं कि कपिल का निधन कांतारा के सेट पर नहीं हुआ है। जिस दिन उनका निधन हुआ उस दिन कोई शूटिंग शेड्यूल नहीं था। ये हादसा उनकी पर्सनल फैसलों के बीच हुआ होगा, उस समय वो फिल्म से जुड़ी कोई एक्टिविटी का हिस्सा नहीं थे। रिपोर्ट्स की मानें तो 6 मई को एमएफ कपिल शूटिंग के लंच ब्रेक में सौपर्णिका नदी में तैरने उतरे थे। जिसके बाद तेज बहाव से वो बह गए। घटना की जानकारी मिलते ही फायर डिपार्टमेंट और लोकल प्रशासन ने उनका रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। उसी दिन शाम को उनका शव नदी में तैरता मिला। कोल्लूर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज होने के बाद मामले की जांच जारी है। आर्टिस्ट एसोसिएशन का दावा- सेट के बीच नदी में डूबकर हुई मौत कपिल के निधन की खबर आने के बाद AICWA (ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन) ने चिंता व्यक्त करते हुए मामले की सख्त जांच की अपील की है। साथ ही उनकी पोस्ट में फिल्म कांतारा एक्टर और प्रोड्यूसर ऋषभ शेट्टी के हवाले से बताया गया था कि कपिल की मौत शूटिंग के बीच ही हुई थी। पोस्ट में लिखा गया था- ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन को 33 साल के जूनियर आर्टिस्ट एमएफ कपिल की मौत का गहरा दुख है। एसोसिएशन ने अपनी पोस्ट में फिल्म कांतारा के एक्टर और प्रोड्यूसर ऋषभ शेट्टी के हवाले से बताया है, फिल्म के प्रोड्यूसर ऋषभ शेट्टी ने बताया है कि कपिल की मौत नदी में डूबने से हुई है। इसके साथ ही एसोसिएशन ने इस मामले की सख्त कार्रवाई की मांग की है, क्योंकि बीते कुछ दिनों से लगातार सेट पर हो रहे हादसों की खबरें सामने आ रही हैं। जूनियर आर्टिस्ट से भरी बस का हुआ था एक्सीडेंट यह पहली बार नहीं है जब कांतारा 2 के सेट पर हादसा हुआ हो। कुछ समय पहले ही शूटिंग लोकेशन से लौटते हुए जूनियर आर्टिस्ट्स को ले जा रही एक बस पलट गई थी और तेज आंधी-बारिश से सेट को भी नुकसान पहुंचा था। कांतारा 2, कंतारा सीरीज का दूसरा पार्ट है। कांतारा का पहला पार्ट साल 2022 में आया था और इसने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी। कंतारा 2 इस सीरीज का प्रीक्वल है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.