April 15, 2025

जूही बब्बर ने भाई प्रतीक-आर्य के साथ शेयर की फोटो:बोलीं– राज बब्बर जी के तीनों बच्चे…ये वो सच्चाई जो कभी नहीं बदल सकती

हाल ही में एक्टर प्रतीक बब्बर अपनी शादी को लेकर चर्चा में थे। उनकी पत्नी प्रिया बनर्जी के साथ शादी के वक्त उनके पिता और परिवार के कुछ सदस्य नहीं दिखाई दिए थे। यह चर्चा इस वजह से भी थी क्योंकि प्रतीक के पिता के परिवार ने शादी में हिस्सा नहीं लिया। लेकिन अब ऐसा लगता है कि प्रतीक और उनके भाई-बहन के रिश्ते सुधर गए हैं। प्रतीक की बहन और एक्ट्रेस जूही बब्बर ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में वह प्रतीक बब्बर और आर्य बब्बर के साथ नजर आ रही थीं। तस्वीर के साथ जूही ने लिखा, ‘राज बब्बर जी के तीनों बच्चे… जूही, आर्य, प्रतीक… एक ऐसी सच्चाई जिसे कोई बदल नहीं सकता।’ यह पोस्ट प्रतीक और उनके परिवार के बीच रिश्तों में सुधार को दिखाती है। इससे पहले, आर्य ने भी सिबलिंग डे (10 अप्रैल) के मौके पर प्रतीक के साथ एक तस्वीर शेयर की थी। यह पोस्ट प्रतीक की शादी के कई महीने बाद आई है। बता दें, शादी के वक्त राज, जूही और आर्य बब्बर कहीं नजर नहीं आए थे। इसके बाद, प्रतीक ने अपना सरनेम ‘बब्बर’ छोड़कर खुद को ‘प्रतीक स्मिता पाटिल’ के नाम से पहचानना शुरू कर दिया था। इस पर आर्य ने कहा था, ‘स्मिता मम्मी हमारी मां भी हैं। जो नाम वह रखना चाहते हैं, वह उनका पर्सनल फैसला है। कल को मैं अपना नाम ‘आर्य बब्बर’ से ‘आर्य’ या ‘राजेश’ भी कर लूंगा। तो क्या मैं फिर भी बब्बर नहीं रहूंगा? नाम बदल सकते हो, लेकिन पहचान नहीं बदल सकते।’बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.