टाइगर के ड्रेसिंग स्टाइल पर यूजर्स ने ली चुटकी:कहा- भाई कृति से टॉप मांग कर लाए हो; अवॉर्ड्स शो में एक्टर ने किया था परफॉर्म

शनिवार को मुंबई में 23वें जी सिने अवॉर्ड्स 2025 का आयोजन हुआ। तब से तमन्ना भाटिया, राशा ठडानी और अनन्या पांडे की परफॉर्मेंस चर्चा में बनी हुई हैं। इसी बीच अब टाइगर श्रॉफ की परफॉर्मेंस का भी वीडियो सामने आया है। जहां एक ओर लोगों ने उनके डांस की तारीफ की, वहीं दूसरी ओर उनके अनोखे ड्रेसिंग स्टाइल ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं। जी सिने अवॉर्ड्स में टाइगर की परफॉर्मेंस टाइगर श्रॉफ बॉलीवुड के बेहतरीन डांसर्स में शुमार हैं। जी सिने अवॉर्ड्स में उन्होंने अपने कई हिट गानों पर जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस दी। उनके शानदार बैकफ्लिप और मूनवॉक ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। जैसे ही उनका डांस वीडियो सामने आया, यूजर्स की नजर सबसे पहले उनके अनोखे ड्रेसिंग स्टाइल पर गई। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर तरह-तरह के मजेदार मीम्स की बाढ़ आ गई। फैंस के रिएक्शन एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में पूछा, ‘भाई, टॉप क्या कृति से मांग कर लाए हो?’, एक अन्य ने चुटकी ली, ‘श्रद्धा कपूर का फोन आया था, वो अपना टैंक टॉप वापस चाहती है।’, एक ने लिखा – ‘ब्लाउज गोल!’ तो किसी ने कमेंट किया, ‘शकीरा की ड्रेस क्यों पहन ली भाई?’। ‘बागी 4’ में नजर आएंगे टाइगर टाइगर जल्द ही फिल्म ‘बागी 4’ में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन सब्बीर खान ने किया है, जिन्होंने 2016 में रिलीज हुई फिल्म का भी निर्देशन किया था। यह 5 सितंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर