May 15, 2025

टीनू आनंद के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत:कुत्तों को हॉकी स्टिक से पीटने की बात कही थी, आवारा कुत्तों के हमले से बेटी की कलाई टूटी थी

शहंशाह, कालिया, चमत्कार जैसी सैकड़ों फिल्मों में नजर आ चुके सीनियर एक्टर टीनू आनंद के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है। हाल ही में घर लौटते हुए कुत्तों के भौंकने से परेशान होकर टीनू आनंद ने कुत्तों को हॉकी स्टिक से मारने की बात कही थी। साथ ही उन्होंने कहा था कि जो भी डॉक लवर्स हैं, वो आवारा कुत्तों को घर ले जाएं या फिर उनका एक्शन देंखें। सोशल मीडिया पर हाल ही में टीनू आनंद का एक मैसेज वायरल हो गया, जिसमें लिखा गया था, मैं भयानक शूटिंग के बाद घर वापस आया हूं जहां मुझ पर एक डरावना कुत्ता भौंक रहा है और मुझे नहीं पता कि वो किसे काटने वाला है। चुनौती स्वीकार करिए, उनका सामना करने के लिए हॉकी स्टिक रखो। मैं सभी डॉग लवर्स को चेतावनी दे रहा हूं कि उन कुत्तों को घर ले जाओ या मेरे गुस्से का सामना करो। मेरी सोसाइटी को पहले ही ये सूचित किया जा चुका है। मैसेज वायरल होने के बाद स्थानीय निवासी आंचल चड्ढा ने वर्सोवा पुलिस स्टेशन में टीनू आनंद के खिलाफ एनिमल एक्ट की धाराओं के तहत शिकायत दर्ज करवाई है। रिपोर्ट्स में मुंबई पुलिस के सीनियर अफसर और एनिमल राइट एक्टिविस्ट सुधीर कुदलकर के हवाले से बताया गया है कि टीनू आनंद से लिखित माफी की मांग की गई है। टीनू आनंद बोले- बेटी का हाथ टूटा, खुद की रक्षा करने का पूरा अधिकार है इस विवाद पर टीनू आनंद ने फ्री प्रेस जरनल को दिए इंटरव्यू में कहा है, मेरा मतलब यही था, क्योंकि मेरी बेटी की कलाई टूट चुकी है। पिछले एक महीने से इलाज चल रहा है। दो बार ऑपरेशन करवाने के चक्कर में 90 हजार खर्च करने पड़े हैं। बेटी के पालतु कुत्ते पर सोसाइटी के 3 आवारा कुत्तों ने हमला किया था, वो उसे बचाने के चक्कर में गिरी और उसकी कलाई टूट गई थी। आगे टीनू ने कहा है, डॉल लवर्स उन पर पट्टा क्यों नहीं लगाते। सोसाइटी के पास स्टोर में पूछें, उनके डिलीवरी मैन पर भी दो बार ये आवारा कुत्ते हमला कर चुके हैं। अब उन्होंने डिलीवरी करना तक छोड़ दिया है, क्योंकि वो नहीं चाहते कि कुत्ते उन पर हमला करें। मैं 80 साल का हूं, अगर कोई कुत्ता मुझ पर अटैक करता है तो मुझे अपना बचाव करने का अधिकार है। मेरा यही मतलब है। ऐसे मामले कुत्तों पर हमला करने के लिए नहीं बल्कि अपने बचाव के लिए हैं। फिलहाल इस मामले की जांच जारी है। बताते चलें कि टीनू आनंद 80 के दशक से फिल्मों में एक्टिव हैं। कालिया, शहंशाह, दयावान, अग्निपथ, खिलाड़ी, दामिनी, घातक, दिलजले, लज्जा, दे दना दन, दबंग, साहो जैसी फिल्मों में नजर आने के अलावा उन्होंने अमिताभ बच्चन की फिल्म कालिया, शहंशाह और मेजर साहब का निर्देशन भी किया है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.