टीवी की फेमस एक्ट्रेस आशा नेगी ने सीरियल पवित्र रिश्ता से घर-घर में अपनी पहचान बनाई थी। हाल ही में आशा ने कास्टिंग काउच के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि जब वह इंडस्ट्री में नई थीं, तब एक व्यक्ति ने उनका ब्रेन वॉश करने की कोशिश की थी। कहा था यहां से सब चलता है, हर किसी को इसी तरह सक्सेस मिली है। आशा नेगी ने शेयर किया कास्टिंग काउच एक्सपीरियंस हाउटरफ्लाई के साथ बातचीत के दौरान आशा नेगी ने कास्टिंग काउच के एक्सपीरियंस का किस्सा शेयर किया। आशा ने कहा, ‘उस समय कॉर्डिनेटर होते थे। कोई कॉर्डिनेटर था। उससे मेरी मुलाकात हुई। मुझे खुशी है कि हम मिले। मैं तब 20 साल की थी। वो शख्स लगातार मेरा ब्रेनवॉश करने की कोशिश कर रहा था। उसने कहा था कि इंडस्ट्री में ऐसा ही होता है। इसी के बल पर तुम भी आगे बढ़ोगी। जितने भी बड़े टीवी एक्टर्स हैं, सभी ने ऐसा किया है।’ ‘दोस्त ने कहा था ये सब नॉर्मल होता है’ आशा ने कहा, उस शख्स ने मुझसे सीधा कॉम्प्रोमाइज करने के लिए नहीं कहा था। लेकिन मैं उसके इरादों को समझ गई थी, इसलिए मैंने उससे कहा कि अगर यह सब करना पड़ेगा तो मैं एक्टिंग में अपना करियर नहीं बनाना चाहूंगी। मैंने इसके बाद अपने दोस्त को कॉल किया और उसे इस घटना के बारे में बताया तो मेरे दोस्त ने बस इतना कहा था यह सब होता है। यह नॉर्मल है। इन रियलिटी शो में नजर आ चुकी हैं आशा आशा नेगी ने टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता में पूर्वी देशमुख किर्लोस्कर का रोल निभाया था, जिसमें उन्हें काफी पसंद किया गया था। बाद में वह बारिश में गौरवी करमरकर के रूप में दिखाई दीं और फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 6 में भी नजर आई थीं। ‘हनीमून फोटोग्राफर’ में आई हैं नजर एक्ट्रेस आशा नेगी अब ओटीटी पर छाई हुई हैं। हाल ही में उनकी वेब सीरीज हनीमून फोटोग्राफर ओटीटी पर रिलीज हुई है। इसमें उन्होंने अंबिका नाथ नाम की एक फोटोग्राफर की भूमिका निभाई है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
सैफ अटैक केस- पुलिस ने फिर क्राइम सीन रीक्रिएट किया:आरोपी को एक्टर के घर के पास ले गई; सैफ 5 दिन बाद अस्पताल से डिस्चार्ज
‘रामगोपाल वर्मा ने मेरा करियर खराब नहीं किया’:उर्मिला मातोंडकर बोलीं- नेपोटिज्म के कारण बर्बाद हुआ करियर, हमेशा आइटम गर्ल समझा गया
आपत्तिजनक अफवाहों पर भड़कीं तब्बू:एक्ट्रेस की टीम ने बयान जारी करके मनगढ़ंत रिपोर्ट हटाने और माफी मांगने को कहा