एक्ट्रेस नुसरत भरुचा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया। उन्होंने बताया कि फिल्म के एक सीन में उन्हें बिकिनी पहननी थी, लेकिन वो उसमें कम्फर्टेबल नहीं थीं। इस झिझक से बाहर निकलने के लिए उन्होंने जो किया, वो सुनकर कोई भी चौंक जाएगा। हॉटरफ्लाई को दिए इंटरव्यू में नुसरत ने कहा, ‘मैंने कभी एक्टिंग सीखी नहीं है, तो जो भी मेरी रियल लाइफ के एक्सपीरियंस होते हैं, वही स्क्रीन पर कर पाती हूं। लेकिन बिकिनी तो मैंने कभी पहनी ही नहीं थी।’ नुसरत ने डायरेक्टर लव रंजन से भी अपनी चिंता साफ-साफ शेयर की। इस बारे में उन्होंने कहा, ‘मैंने लव सर से कहा कि अगर मैं बिकिनी पहन भी लूं, तो उसमें कम्फर्टेबल नहीं रहूंगी। फिर शॉट में वो चीज कैसे नजर आएगी? जब तक मैं अंदर से उसे एक्सेप्ट नहीं करती, तब तक कैमरे के सामने वो चीज नैचुरल नहीं लगेगी।’ इसके बाद नुसरत ने जो तरीका अपनाया, वो वाकई यूनिक था। उन्होंने बताया, ‘मैं एक इंटरनेशनल सोलो ट्रिप पर निकल गई। क्योंकि इंडिया में बिकिनी पहनकर खुलेआम घूमना मुमकिन नहीं है। मैंने तीन दिन तक सुबह से लेकर रात तक सिर्फ बिकिनी पहनी – होटल में, पूल में, बीच पर… हर जगह।’ वो आगे कहती हैं, ‘मैंने ये जानबूझकर किया ताकि अपनी सोच और अंदर बैठे टैबू को तोड़ सकूं। खुद से कहना चाहती थी कि बिकिनी में घूमना कोई बड़ी बात नहीं है। दूसरे दिन के बीच में ही मुझे एहसास हुआ कि मैं कब से सिर्फ बिकिनी में घूम रही हूं और अब तो ये नॉर्मल लगने लगा है। लगा – हां, मैं यही तो पहन रही हूं, इसमें क्या है?’ नुसरत भरुचा आखिरी बार फिल्म ‘छोरी 2’ में नजर आई थीं।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
करीना कपूर ने किया पाकिस्तानी डिजाइनर के साथ डिनर:पहलगाम हमले के बाद हुई इस मुलाकात पर भड़के लोगों, गद्दार जैसे शब्दों का किया इस्तेमाल
कॉमेडियन अभिषेक उपमन्यु ने पाकिस्तानी यूजर को किया सपोर्ट:एक्स पर जमकर हुई आलोचना, अब अकाउंट हुआ डिएक्टिवेट?
भारत ही नहीं पाकिस्तान में भी बैन हुई अबीर गुलाल:पाकिस्तानी डिस्ट्रीब्यूटर बोले- मेकर्स को बड़ा नुकसान होगा, फिल्म की रिलीज टली