जैकलीन फर्नांडिज 78वें कांस फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनीं। इस दौरान उन्होंने अपनी दिवंगत मां और ठग सुकेश को लेकर उनकी जिंदगी में होने वाली उथल-पुथल पर भी बात की। जैकलीन ने कहा कि इस सबके चलते उन्हें पब्लिक स्क्रूटनी का भी सामना करना पड़ा। जैकलीन ने सुकेश के मामले में सीधे तौर पर तो नहीं लेकिन मुश्किल घड़ी में पेरेंट्स से मिलने वाले सपोर्ट पर बात की। द हॉलीवुड रिपोर्टर से बात करते हुए उन्होंने कहा- ‘इंडस्ट्री में हम एक्टर के तौर पर जिस दौर से गुजरते हैं, हमारे पेरेंट्स को भी उससे गुजरना पड़ता है। एक्टर होने के नाते आपसे जुड़ी हर चीज पब्लिक के बीच है। माता-पिता के लिए हर वक्त आपका साथ देना मुश्किल होता है। मेरी मां को हमेशा मुझे पर गर्व था और वो हमेशा चाहती थीं कि मैं कोशिश करती रहूं। सपने देखती रहूं।’ बता दें कि जैकलीन उस समय विवादों में घिर गई, जब ठग सुकेश के साथ उनकी कुछ रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ठग सुकेश चंद्रशेखर बीते कई सालों से जेल में बंद है। जांच में सामने आया कि एक समय में जैकलीन, सुकेश के साथ रिलेशनशिप में रह चुकी हैं। इसके चलते एक्ट्रेस भी जांच के दायरे में आ गई थीं। जांच में सामने आया कि सुकेश ने खुद को बिजनेसमैन बताते हुए जैकलीन से रिश्ता रखा था। उस समय वह उन्हें कई महंगे तोहफे भी देता था। वहीं, जैकलीन ने पुलिस को दिए बयान में कहा था कि वे नहीं जानती थीं कि सुकेश एक ठग है। जैकलीन के इनकार के बाद भी सुकेश अक्सर खास मौकों पर जेल से उनके लिए चिट्ठी लिखता है और उन्हें कोई ना कोई तोहफा देने का दावा करता है। जैकलीन बनीं ‘वीमेन इन सिनेमा’ की खास मेहमान कांस में जैकलीन को ‘वीमेन इन सिनेमा’ इनिशिएटिव के तहत दुनिया भर से चुनी गई 6 खास महिलाओं में शामिल किया गया था। यह पहल रेड सी फिल्म फेस्टिवल की ओर से शुरू की गई है। इस सम्मान के साथ जैकलीन ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें भी शेयर कीं और लिखा, “@redseafilm के साथ कान्स का पहला दिन। महिला कहानीकारों को बढ़ावा देने वाली पहल ‘वुमेन इन सिनेमा’ में सम्मानित होने पर प्रसन्नता हुई।”बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
मिथुन चक्रवर्ती को BMC ने भेजा नोटिस:गैरकानूनी तरीके से निर्माण करने के आरोप लगे, हो सकती है कार्रवाई, एक्टर बोले- हम जवाब भेज रहे हैं
बाबिल खान ने करियर से लिया ब्रेक:बहस के बाद साई राजेश की फिल्म छोड़ी, रोते-बिलखते इंडस्ट्री को कहे थे अपशब्द, फिल्ममेकर से हुआ था झगड़ा
सुनील शेट्टी ने सी-सेक्शन डिलीवरी को बताया आरामदायक:बेटी अथिया की नॉर्मल डिलीवरी को दिया साहसी करार; यूजर्स बोले- कुछ तो शर्म करो