January 22, 2025
डीजे एलन वॉकर के कॉन्सर्ट में पहुंचीं आलिया भट्‌ट:बेंगलुरु में हुए इवेंट में फैंस को सरप्राइज दिया, परफॉर्म भी किया

डीजे एलन वॉकर के कॉन्सर्ट में पहुंचीं आलिया भट्‌ट:बेंगलुरु में हुए इवेंट में फैंस को सरप्राइज दिया, परफॉर्म भी किया

एक्ट्रेस आलिया भट्‌ट इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जिगरा’ के प्रमोशन में बिजी हैं। इसी बीच शुक्रवार को एक्ट्रेस बेंगलुरु में हुए इंटरनेशनल सेलेब्रिटी डीजे एलन वॉकर के कॉन्सर्ट पर पहुंचीं। कॉन्सर्ट में आलिया की एंट्री वहां मौजूद सभी फैंस के लिए एक सरप्राइज की तरह थी। इस मौके पर आलिया ने एलन के साथ स्टेज पर परफॉर्म भी किया। फिल्म ‘जिगरा’ के प्रमोशन में जुटी हैं आलिया
आलिया और एलन के कई वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं। इवेंट में आलिया ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जिगरा’ का प्रमोशन भी किया। यह फिल्म 11 अक्टूबर को दशहरा के मौके पर थिएटर्स में रिलीज हाेगी। आलिया ने इसे काे-प्रोड्यूस भी किया है। ‘जिगरा’ में आलिया के अलावा वेदांग रैना भी नजर आएंगे। फिल्म में वो आलिया के भाई का रोल प्ले कर रहे हैं। फिल्म की कहानी इन दोनों के इर्द-गिर्द ही बुनी गई है। 25 दिसंबर को रिलीज होगी आलिया की ‘अल्फा’
इसी बीच आलिया की स्पाई यूनिवर्स फिल्म ‘अल्फा’ के मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट अनाउंस कर दी है। यह फिल्म अगले साल क्रिसमस पर यानी 25 दिसंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में आलिया के साथ शरवरी भी एक्शन करती नजर आएंगी। इसके साथ ही आलिया की यशराज स्पाई यूनिवर्स में एंट्री हो गई है जहां पहले से ही ‘पठान’ बने शाहरुख और ‘टाइगर’ बने सलमान मौजूद हैं। ………………………………………….. एंटरटेनमेंट से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… कोल्डप्ले टिकट की ब्लैकमार्केटिंग का मामला:बुक माय शो ने फर्जी विक्रेताओं के खिलाफ दर्ज करवाई शिकायत, 3500 की टिकट 70 हजार में बेची जा रहीं दैनिक भास्कर ने स्टिंग ऑपरेशन कर जनवरी 2025 में होने वाले कोल्डप्ले कॉन्सर्ट की ब्लैकमार्केटिंग का खुलासा किया था। कॉन्सर्ट की 3500 की टिकट 70 हजार रुपए में बेची जा रही हैं। कुछ समय पहले ही इस मामले में बुक माय शो एप के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई थी। पूरी खबर यहां पढ़ें…बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.