साउथ फिल्म इंडस्ट्री की लेडी सुपरस्टार नयनतारा ने एक्टर धनुष को खरी-खरी सुनाई है। दरअसल, यह सारा मामला नयनतारा की लाइफ पर बेस्ड डॉक्यूमेंट्री ‘नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरी टेल’ से जुड़ा है। धनुष ने इस डॉक्यूमेंट्री में 3 सेकंड के विजुअल पर आपत्ति दर्ज कर एक्ट्रेस को 10 करोड़ रुपये का लीगल नोटिस भेजा है। नयनतारा का ओपन लेटर
नयनतारा ने अपने ओपन लेटर में लिखा है, ‘आप अपने पिता और भाई की बदौलत एक कामयाब एक्टर बने हैं, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में मेरा कोई गॉडफादर नहीं था, इसलिए मुझे संघर्ष करना पड़ा और आज फिल्म इंडस्ट्री में मैं अपनी बदौलत खड़ी हूं। मेरे फैंस मेरा काम जानते हैं और उन्हें मेरी डॉक्यूमेंट्री का इंतजार है, लेकिन आपके रवैये ने हमारे काम पर बड़ा असर डाला है। लेकिन इसका हर्जाना आपको भी भुगतना पडे़गा।’ एक्ट्रेस ने आगे लिखा, ‘आपने दो साल तक एनओसी के लिए तरसाकर रखा और मेरी डॉक्यूमेंट्री को भी पास नहीं किया, इसलिए हम इसे फिर से एडिट करेंगे, आपने जिस 3 सेकंड के विजुअल के लिए 10 करोड़ रुपये का लीगल नोटिस भेजा है, उसका फैसला अब कोर्ट में होगा और आपके लीगल नोटिस का जवाब कानूनी तरीके से दिया जाएगा।’ क्या है पूरा मामला?
नयनतारा ने अपनी डॉक्यूमेंट्री ‘नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरी टेल’ के लिए धनुष से उनकी फिल्म ‘नानुम राउडी धान’ के सॉन्ग और विजुअल्स की अनुमति मांगी थी। लेकिन धनुष ने उन्हें अनुमति देने से इनकार कर दिया और फिर डॉक्यूमेंट्री का ट्रेल देख महज 3 सेकंड के विजुअल चोरी के आरोप में 10 करोड़ रुपये का लीगल नोटिस एक्ट्रेस को भेजा दिया। बता दें, फिल्म नानुम राउडी धान में खुद नयनतारा लीड एक्ट्रेस थी।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ का ट्रेलर आउट:टिंगू बास्केटबॉल कोच और 10 सितारों का दिखा कमाल, दस नए एक्टर्स कर रहे अपना डेब्यू
कांतारा 2 एक्टर राकेश पुजारा का निधन:मेहंदी फंक्शन में दोस्त से बात करते हुए अचानक आया हार्ट अटैक, 2 दिन पहले शूटिंग खत्म की थी
ऑपरेशन सिंदूर-सीजफायर पर आलिया भट्ट ने तोड़ी चुप्पी:लिखा- कुछ बहादुर लोग अपनी जान के बदले हमें नींद दे रहे थे, लोग बोले- अब कवर अप मत करो