तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा का रिश्ता अब बीते दिनों की बात हो चुका है। दोनों ने कभी अपने रिश्ते को लेकर खुलकर कुछ नहीं कहा, लेकिन अब जब दोनों अलग हो चुके हैं, तो तमन्ना ने पहली बार अपने टूटते रिश्ते के बीच गुजरे मुश्किल वक्त पर बात की है। मंगलवार (8 अप्रैल) को मुंबई में तमन्ना अपनी अपकमिंग तेलुगू फिल्म ‘ओडेला 2’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में पहुंची थीं। वहां जब उनसे पूछा गया कि वो मुश्किल वक्त को कैसे संभालती हैं, तो उन्होंने ऐसा जवाब दिया जिससे लोगों को लगा कि वो अपने और विजय वर्मा के ब्रेकअप की बात कर रही हैं। तमन्ना ने कहा, ‘जब जिंदगी में कोई प्रॉब्लम आती है या हम किसी डिफिकल्ट फेज से गुजरते हैं, तो हम बाहर सहारा ढूंढते हैं। लेकिन जो मैंने सीखा है, वो ये है कि जो भी चाहिए होता है वो हमारे अंदर ही होता है। बाहर ढूंढने की जरूरत नहीं है। अगर हम सच में अंदर झांककर देखें, तो हर सवाल का जवाब हमें मिल जाता है।’ इवेंट के दौरान, उनसे वहां एक मजेदार सवाल भी पूछा गया – ‘ऐसी कोई पर्सनालिटी है जिस पर आप तंत्र-मंत्र की विद्या से विजय पाना चाहती हैं?’ इस पर तमन्ना ने हंसते हुए कहा, ‘ये तो आपको ही करना पड़ेगा। फिर सारे पैपराजी मेरी मुट्ठी में होंगे। क्या कहते हो? कर लें? सिर पे ही कर लें? सब पैपराजी फिर मेरी हर बात ध्यान से सुनेंगे।’ क्या है तमन्ना-विजय के ब्रेकअप की वजह? तमन्ना और विजय वर्मा के ब्रेकअप की खबरें कुछ हफ्ते पहले आई थीं। कहा गया कि ‘लस्ट स्टोरीज 2’ में साथ काम करते हुए उनका रिश्ता शुरू हुआ था, लेकिन अब दोनों अलग हो गए हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया है कि दोनों एक-दूसरे की इज्जत करते हैं और दोस्त रहना चाहते हैं। वहीं कुछ खबरों में ये भी बताया गया कि तमन्ना पर शादी का प्रेशर था, जिस वजह से रिश्ता नहीं चल पाया।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
अनन्या से रिप्लेस होने पर नुसरत का रिएक्शन:बोलीं- ‘उनके साथ काम करूंगी, जो मेरे साथ काम करना चाहते’, ड्रीम गर्ल-2 में नहीं मिला था मौका
रिलेशनशिप पर चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड का क्रिप्टिक मैसेज:आरजे महवश बोलीं- जो आपको वक्त नहीं देते, उनके लिए आप भी बिजी हो जाइए
गोल्डन टेंपल पहुंचे अक्षय कुमार-अनन्या पांडे:माधवन भी रहे साथ, माथा टेका, केसरी-2 की सफलता के लिए अरदास, जालियांवाला बाग भी जाएंगे