ग्रैमी अवॉर्ड्स में हर साल इंडस्ट्री के उन लोगों को ट्रिब्यूट दिया जाता है, जिनका पिछले साल निधन हुआ होता है। चार बार ग्रैमी विजेता और भारतीय तबला वादक जाकिर हुसैन को 67वें ग्रैमी अवार्ड्स के मेमोरियम सेगमेंट में शामिल नहीं किया गया। रिकॉर्डिंग एकेडमी ने इवेंट का आयोजन (भारतीय समयानुसार सोमवार) रविवार को लॉस एंजिल्स के क्रिप्टो डॉट कॉम एरिना में किया था। सैन फ्रांसिस्को में हुआ था जाकिर हुसैन का निधन पिछले साल 66वें ग्रैमी अवॉर्ड्स इवेंट में तीन ग्रैमी अवॉर्ड जीतने वाले भारत के पहले तबला वादक जाकिर हुसैन का 16 दिसंबर 2024 को सैन फ्रांसिस्को के हॉस्पिटल में इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस के कारण निधन हो गया। निधन के समय वे 73 साल के थे। सोशल मीडिया पर लोगों ने जताई नाराजगी 67वें ग्रैमी अवार्ड्स इवेंट में तबला वादक जाकिर हुसैन को ट्रिब्यूट न करने से सोशल मीडिया यूजर्स नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। यूजर्स जाकिर को याद कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर रिकॉर्डिंग एकेडमी को टैग करते हुए पोस्ट लिख रहे हैं कि यह चूक क्यों हुई है। यूजर बोले- ये एक बड़ी चूक है एक ने एक्स पर लिखा- ग्रैमी में जाकिर हुसैन का जिक्र क्यों नहीं हुआ, वह पिछले साल विजेता थे। ये बड़ी चूक है। मैंने एकेडमी को मेमोरियम सेक्शन में जाकिर हुसैन का जिक्र करते नहीं देखा। एक अन्य पोस्ट में लिखा गया- हाल ही में खोए कलाकारों को ग्रैमी श्रद्धांजलि में 4 बार विजेता और कई बार नामांकित जाकिर हुसैन को न देखना शर्मनाक है। वाकई शर्मनाक। पिछले साल जीते 3 ग्रैमी अवॉर्ड 66वें ग्रैमी अवॉर्ड में जाकिर ने 3 ग्रैमी अवॉर्ड अपने नाम किए थे। उन्होंने ‘पश्तो’ के लिए बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक परफार्मेंस कैटेगरी में बांसुरी वादक राकेश चौरसिया के साथ ग्रैमी शेयर किया था। इसके अलावा उनके बैंड ‘शक्ति’ के एल्बम ‘दिस मोमेंट’ ने बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक एल्बम की कैटेगरी में ग्रैमी जीता। वहीं उस्ताद जाकिर हुसैन ने ‘एज वी स्पीक’ के लिए कंटेम्परेरी इंस्ट्रूमेंट एल्बम कैटेगरी में भी एक ग्रैमी अपने नाम किया। ग्रैमी ने लाइव इवेंट में संगीतकारों को सम्मानित किया बता दें, लाइव इवेंट के दौरान ग्रैमी ने लियाम पेन, क्रिस क्रिस्टोफरसन, सिसी ह्यूस्टन, टीटो जैक्सन, जो चेम्बर्स, जैक जोन्स, मैरी मार्टिन, मैरिएन फेथफुल, सेजी ओजावा और एला जेनकिंस जैसे संगीतकारों को सम्मानित किया। क्रिस मार्टिन ने दिया ट्रिब्यूट सिंगर क्रिस मार्टिन, हाल ही में अपने बैंड कोल्डप्ले के वर्ल्ड टूर ‘म्यूजिक ऑफ द स्फेयर्स’ के भारत दौरे से लौटे थे। क्रिस ने गिटारवादक ग्रेस बोवर्स के साथ ‘इन मेमोरियम ट्रिब्यूट’ को प्रस्तुत किया। 5वीं बार इवेंट होस्ट कर रहे हैं ट्रेवर नोआ कॉमेडियन ट्रेवर नोआ ने 2025 ग्रैमी को होस्ट किया। ट्रेवर लगातार पांचवीं बार ग्रैमी होस्ट कर रहे हैं। 2025 ग्रैमी भारत में डिज्नी+ हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीम हो रहा है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
हमले के बाद पहली बार पब्लिक इवेंट में दिखे सैफ:अपनी फिल्म ‘ज्वेल थीफ’ के टीजर लॉन्च में पहुंचे, हाथ में अब भी लगा प्लास्टर
रजनीकांत की फिल्म कबाली के प्रोड्यूसर ने सुसाइड किया:गोवा में किराए के मकान में रहते थे; डाउनफॉल से गुजर रहे थे केपी चौधरी
अमिताभ बच्चन की पोती आराध्या फिर कोर्ट पहुंचीं:फेक न्यूज सर्कुलेशन से जुड़ा मामला; 2023 में निधन की खबर चलाई गई थी