January 21, 2025
तान्या सिंह ने किया बेटी तिशा की मौत का खुलासा:सही ट्रीटमेंट न मिलने के कारण हुई मौत, सभी पैरेंट्स को दी एडवाइस

तान्या सिंह ने किया बेटी तिशा की मौत का खुलासा:सही ट्रीटमेंट न मिलने के कारण हुई मौत, सभी पैरेंट्स को दी एडवाइस

टी-सीरीज के को-ओनर कृष्ण कुमार की वाइफ तान्या सिंह ने बेटी तिशा के लिए इमोशनल पोस्ट लिखा है। इस पोस्ट के जरिए तान्या ने तिशा की मौत का खुलासा किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि तिशा का गलत ट्रीटमेंट हुआ था। जिसकी वजह से उसकी मौत हुई थी। गलत ट्रीटमेंट के कारण हुई मौत- तान्या तान्या ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘कैसे, क्या, क्यों.. कई लोग मुझसे पूछते हैं। सच्चाई ये है कि मेरी बेटी को शुरू से कैंसर नहीं था। उसे साढ़े 15 साल की उम्र में वैक्सीन लगी थी, जिससे शायद उसको एक ऑटोइम्यून डिजीज हो गया था, जिसका सही से ट्रीटमेंट नहीं किया गया। ये सारी जानकारी हमें मिलने से पहले ही हम मेडिकल ट्रैप में फंस चुके थे।’ तान्या ने पैरेंट्स को दी एडवाइस उन्होंने आगे लिखा, अगर आपके बच्चे को लिम्फ नोड्स स्वेलिंग है तो एक बार बोन मैरो टेस्ट या बायोप्सी से पहले सेकंड और थर्ड ओपिनियन जरूर लें। तान्या ने बताया- लिम्फ नोड्स बॉडी के डिफेंस गार्ड्स होते हैं और वो इमोशनल ट्रॉमा के कारण सूज सकते हैं या पिछले इंफेक्शन का पूरी तरह से इलाज नहीं होने के कारण सूज सकते हैं। अपने ट्रीटमेंट की जर्नी से करना चाहती थीं मोटिवेट तान्या ने लिखा तिशा काफी कि बहादुर बच्ची थी। इतना सब कुछ होने के बाद भी उसने कभी हार नहीं मानी थी। वो कभी डिप्रेशन में नहीं गई। तिशा अपनी गलत डायग्नोस और बायोमेडिसिन के साइड इफेक्ट्स से लड़ने की जर्नी से दूसरों को मोटिवेट भी करना चाहती थीं। महज 20 साल की उम्र में हुआ निधन तिशा का निधन महज 20 साल की उम्र में इसी साल 18 जुलाई को हुआ था। तिशा पब्लिक अपीयरेंस कम ही दिया ही करती थीं। उन्हें लाइमलाइट में रहना पसंद नहीं था। उन्हें आखिरी बार 2023 में फिल्म एनिमल की स्क्रीनिंग में देखा गया था।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.