‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाने वाले गुरुचरण सिंह इन दिनों अपनी सेहत को लेकर खबरों में हैं। 7 जनवरी को गुरुचरण ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने अपनी तबीयत को लेकर चिंता जताई और बताया कि उनकी हालत बेहद गंभीर है। अब उनकी करीबी दोस्त भक्ति सोनी ने उनकी तबीयत को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। ‘मोहभंग हो गया है दुनिया से’ दैनिक भास्कर से बातचीत में भक्ति ने कहा, ‘गुरुचरण जब लापता हुए थे, तब उनका इरादा वापस लौटने का नहीं था। वह सिर्फ अपने माता-पिता के लिए वापस आए। लेकिन अब वह बार-बार यही कहते हैं कि उन्हें इस संसार से कोई मतलब नहीं है। वो कहते हैं, मुझे चले जाना है।’ खाना-पानी सब छोड़ दिया भक्ति ने गुरुचरण की गंभीर हालत पर बात करते हुए कहा, ‘घर लौटने के बाद से ही उन्होंने खाना-पीना पूरी तरह बंद कर दिया था। शुरुआत में वो सिर्फ लिक्विड डाइट पर थे, लेकिन अब तो पानी तक नहीं पी रहे। पिछले 19 दिनों से उन्होंने एक घूंट पानी भी नहीं पिया है। इसी वजह से उनकी हालत इतनी खराब हो गई कि उन्हें दिल्ली के एक अस्पताल में एडमिट करना पड़ा। उनके माता-पिता उनके साथ हैं।’ डॉक्टर की बात भी नहीं सुनते भक्ति ने आगे बताया, ‘डॉक्टर दवाइयां दे रहे हैं, लेकिन वो दवा भी नहीं ले रहे। न डॉक्टर की सुन रहे, न दोस्तों की, और न ही अपने पेरेंट्स की। उनका कहना है कि अब उन्हें इस दुनिया से कोई लेना-देना नहीं है।’ काम में भी नहीं मिली उम्मीद गुरुचरण ने घर लौटने के बाद फिल्म और टीवी में काम करने की काफी कोशिश की, लेकिन उन्हें वैसा रिस्पांस नहीं मिला, जिसकी उन्हें उम्मीद थी। भक्ति ने कहा, ‘इससे वह काफी निराश हो गए। गुरुचरण हमेशा से आध्यात्मिक सोच वाले इंसान रहे हैं। जब वो लापता हुए थे, तब उनका प्लान हिमालय जाने का था। लेकिन उनके गुरु का फोन आया, तो वो वापस लौट आए। अब उन्होंने अपने गुरु के बताए रास्ते पर चलने का फैसला कर लिया है। दुनिया की हर चीज से दूरी बना ली है। वो अब जीना नहीं चाहते हैं। परिवार और दोस्तों की चिंता गुरुचरण के परिवार वाले और दोस्त लगातार उन्हें समझाने की कोशिश कर रहे हैं। भक्ति ने कहा, ‘हम सब उन्हें समझाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन गुरुचरण ने सबकी बातों को पूरी तरह इग्नोर कर दिया है। ये सब देखकर हमें बहुत टेंशन हो रही है।’बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
मूवी रिव्यू- सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव:दोस्ती, जज्बे-जुनून की कहानी; एक्टिंग, डायरेक्शन और राइटिंग सटीक; जुलाहे, हिंदू-मुस्लिम और हिंसा से इतर मालेगांव की अलग दुनिया
‘रोडीज’ में दोस्त का सपना पूरा करने पहुंचा गुजराती कंटेस्टेंट:’जय द्वारकाधीश’ का नारा लगाया, 5 फीट का टायर फेंका; कहा- मैंने उसका सपना पूरा किया
हाईकोर्ट में वकील थे स्त्री-2 के एक्टर अपारशक्ति खुराना:जयपुर में आइफा अवॉर्ड होस्ट करेंगे, बोले- पहली बार 5 साल की उम्र में स्टेज पर चढ़ा था