टीवी के सबसे चर्चित शोज़ में से एक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दयाबेन की वापसी को लेकर कई खबरें चल रही हैं। हाल ही में कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि शो के निर्माता असित मोदी को नई दयाबेन मिल गई हैं और शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। जब दैनिक भास्कर ने असित मोदी से इस बारे में बात की, तो उन्होंने इन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया और पूरी सच्चाई बताई। ऑडिशन चल रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई फाइनल नहीं दयाबेन के किरदार को लेकर असित मोदी ने कहा, ‘हां, ऑडिशन तो हम लगातार कर रहे हैं। लेकिन अब तक किसी को भी फाइनल नहीं किया गया है। हां, यह सच है कि हम जल्द से जल्द दयाबेन को वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अभी कोई पक्की बात नहीं है।’ जब हमने पूछा कि क्या किसी एक्ट्रेस को फाइनल किया गया है, तो उन्होंने कहा, ‘नहीं, अभी ऐसा कुछ नहीं हुआ है। ये एक लंबा प्रोसेस है, हर दिन हम नए लोगों को देखते हैं, लेकिन जब तक हमें सही चेहरा नहीं मिलेगा, हम जल्दबाजी नहीं करेंगे।’ कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि नई दयाबेन की शूटिंग शुरू हो गई है। इस पर असित मोदी ने कहा, ‘नहीं, शूटिंग शुरू होने की बात गलत है। जब ऐसा कुछ होगा, तो आपको सबसे पहले पता चल जाएगा।’ किरदार दयाबेन की वापसी में कितना समय लगेगा? ऑडियंस को कब तक नई दयाबेन देखने को मिलेगी? इस पर असित मोदी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि इसमें अभी थोड़ा समय लगेगा। शायद एक-डेढ़ महीना। मैं खुद चाहता हूं कि दयाबेन का किरदार जल्दी से जल्दी वापस आए। मैं तो आज भी दिशा वकानी की वापसी का इंतजार कर रहा हूं।’ अगर दिशा वकानी नहीं लौटीं तो? अगर दिशा वकानी वापस नहीं आतीं, तो क्या कोई नया चेहरा दयाबेन बनेगा? इस पर असित मोदी ने कहा, ‘मैं हमेशा से दिशा जी की वापसी चाहता हूं, लेकिन अगर ऐसा नहीं हो पाया, तो हमें किसी और को लाना ही होगा। दर्शकों को अब और इंतजार करवाना ठीक नहीं होगा।’ दयाबेन का रिप्लेसमेंट ढूंढना इतना मुश्किल क्यों है? दयाबेन के किरदार की नई कास्टिंग एक बड़ी चुनौती क्यों है? इस पर असित मोदी ने कहा, ‘देखिए, दिशा वकानी एक कमाल की अदाकारा थीं। उन्होंने इस किरदार को जिस मुकाम पर पहुंचाया, वहां तक किसी को लाना आसान नहीं है। सात साल हो चुके हैं, लेकिन आज भी लोग उन्हीं को याद करते हैं। हमारे यहां फीमेल कॉमेडी आर्टिस्ट बहुत कम हैं और इस तरह का परफॉर्मेंस देना हर किसी के बस की बात नहीं है।’ क्या आप खुद ऑडिशन प्रोसेस में शामिल हैं? दयाबेन की तलाश में असित मोदी खुद कितना इन्वॉल्व हैं? इस पर उन्होंने कहा, ‘बिलकुल। ऑडिशन पिछले छह महीने से चल रहा है और मैं हर कदम पर इसमें शामिल हूं। शो का क्रिएटर होने के नाते, मुझे यह जिम्मेदारी खुद निभानी होगी। मेरी टीम भी मेहनत कर रही है, लेकिन आखिरी फैसला मेरा ही होगा।’ दिशा वकानी ने शो क्यों छोड़ा? एक्ट्रेस दिशा वकानी ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दयाबेन के किरदार से पॉपुलर हुईं। 2018 में वह मैटरनिटी लीव पर गई थीं और तब से उन्होंने शो में वापसी नहीं की। बेटी के जन्म के बाद भी उनकी वापसी को लेकर कई खबरें आईं, लेकिन अब तक कुछ फाइनल नहीं हुआ। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिशा वकानी ने अपने काम के घंटों और फीस को लेकर कुछ शर्तें रखी थीं, जिन पर बात नहीं बन पाई।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
करण सिंह ग्रोवर को बरखा बिष्ट ने किया था डेट:बोलीं- ब्रेकअप के बाद टूट गई थी, लेकिन आज भी उनसे बहुत स्नेह रखती हूं
सलमान खान की ईद पार्टी में सेलेब्स का जमावड़ा:सोनाली बेंद्रे, सोनाक्षी, रितेश-जेनेलिया समेत कई सितारे पहुंचे, ट्रेडिशनल नहीं स्टाइलिश लुक में नजर आए भाईजान
इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद: अलाहबादिया की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई:अलग-अलग दर्ज FIR की सुनवाई एक जगह कराना चाहते हैं यूट्यूबर