तृप्ति डिमरी के पोस्टर पर 1 अक्टूबर को फिक्की फ्लो की महिलाओं ने ब्लैक मार्कर से कालिख पोती थी। उनका आरोप था कि एक्ट्रेस ने पैसे लेने के बावजूद जानबूझकर एन मौके पर उनके इवेंट को केंसिल कर दिया था। इसी बीच अब तृप्ति डिमरी ने इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उनकी टीम ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी करते हुए सभी आरोपों को खारिज किया है। तृप्ति डिमरी की टीम का स्टेटमेंट तृप्ति डिमरी की टीम ने लिखा, तृप्ति डिमरी इस समय विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो के प्रमोशन में काफी व्यस्त हैं। वह इस वक्त हर इवेंट का हिस्सा बन रही हैं। उन्होंने कोई भी कमिटमेंट से किनारा नहीं किया है। उन्होंने अब तक कोई भी पर्सनल इवेंट में जाने का भी कोई कमिटमेंट नहीं किया है। हम क्लियर करना चाहते हैं कि तृप्ति डिमरी ने किसी भी इवेंट के लिए कोई भी एडीशनल फीस या फिर पेमेंट नहीं लिया है। जानें पूरा मामला एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी अपनी फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ का प्रमोशन करने जयपुर आई हुई थीं। यहां उन्हें बिजनेसवुमन के संगठन फिक्की फ्लो जयपुर चैप्टर के कार्यक्रम में शामिल होना था। आरोप है कि मंगलवार दोपहर 12 बजे तक सभी मेंबर्स कार्यक्रम में पहुंच गए थे। वह 1.30 बजे तक एक्ट्रेस का इंतजार करते रहे, लेकिन वह नहीं पहुंचीं। इसके चलते महिलाओं ने कार्यक्रम में हंगामा कर दिया। आयोजकों ने तृप्ति को मैनेज कर रही टीम पर आरोप लगाते हुए कहा था कि वे पैसे लेकर भाग गए। इवेंट में एक्ट्रेस की आने की बात कही गई थी, लेकिन फिर उनकी जगह राजकुमार राव को लाने की बातें करने लगे थे। इस दौरान फिक्की फ्लो जयपुर चैप्टर की पूर्व चेयरपर्सन अलका बत्रा ने स्टेज पर चढ़कर तृप्ति के पोस्टर पर मार्कर से कालिख पोत दी थी। इसके बाद अन्य महिलाओं ने तृप्ति की फिल्म का बायकॉट करने की सलाह दी। फिक्की फ्लो जयपुर की चेयरपर्सन रघुश्री पोद्दार ने कहा- तृप्ति की टीम ने हमें इवेंट के लिए संपर्क किया था। हमने भी नवरात्रि को देखते हुए शक्ति इवेंट प्लान किया था। हमने इसके लिए पूरा पेमेंट भी कर दिया था। इस घटना से जुड़ी पूरी खबर पढ़ेंबॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
आपत्तिजनक अफवाहों पर भड़कीं तब्बू:एक्ट्रेस की टीम ने बयान जारी करके मनगढ़ंत रिपोर्ट हटाने और माफी मांगने को कहा
गेम चेंजर प्रोड्यूसर दिल राजू के घर रेड:बेटी के घर समेत 8 ठिकानों में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छापा मारा, इसी साल 2 फिल्मों में लगाए करोड़ो
BB18 फिनाले से बिना शूट किए निकलने पर अक्षय बोले:सलमान खान लेट नहीं थे, बस मेरे पास कुछ जरूरी कमिटमेंट्स थे