January 22, 2025
‘दंगल’ के लिए फोगाट परिवार को मिले थे ₹1 करोड़:बबीता बोलीं किरदारों के नाम तक बदलना चाहते थे मेकर्स, अकेडमी खोलने का सुझाव इग्नोर किया

‘दंगल’ के लिए फोगाट परिवार को मिले थे ₹1 करोड़:बबीता बोलीं- किरदारों के नाम तक बदलना चाहते थे मेकर्स, अकेडमी खोलने का सुझाव इग्नोर किया

साल 2016 में रिलीज हुई आमिर खान स्टारर फिल्म दंगल ने रेसलर-पॉलिटिशियन बबीता फोगाट को घर-घर में मशहूर कर दिया था। इस फिल्म ने दुनिया भर में 2 हजार 160 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। हालांकि, यह कहानी जिस फोगाट परिवार से प्रेरित थी उसे मेकर्स ने मात्र 1 करोड़ रुपए दिए थे। पूरी कमाई के 1% से भी कम पैसा मिला: बबीता
हाल ही में न्यूज 24 को दिए एक इंटरव्यू में बबीता ने इस बारे में बात की। जब बबीता से पूछा गया कि दंगल के मेकर्स ने फोगाट परिवार को कितने पैसे दिए तो बबीता ने कहा, ‘हमें जो पैसा मिला वो फिल्म की पूरी कमाई के 1% से भी कम था।’ स्क्रिप्टिंग प्रोसेस के दौरान हो गई थी डील
आगे एंकर ने पूछा कि क्या फोगाट परिवार को मेकर्स ने 20 करोड़ रुपए दिए थे? इसके जवाब में बबीता ने कहा, ‘यह इसके भी 10% का आधा था, करीब 1 करोड़ रुपए। यह डील आमिर खान के प्रोड्यूसर के तौर पर आने से बहुत पहले ही तय हो गई थी, जब डायरेक्टर नितेश तिवारी की टीम स्क्रिप्टिंग प्रोसेस में थी।’ आमिर ने दिया किरदारों के नाम बदलने का सुझाव: बबीता
बबीता ने आगे बताया- ‘पापा (महावीर सिंह फोगाट) ने मेकर्स से सिर्फ एक ही बात कही थी। हमें लोगों का प्यार और इज्जत चाहिए। बाकी सब छोड़ दीजिए।’ रेसलर ने यह भी बताया कि फिल्म के लिए आमिर खान जब बोर्ड पर आए थे तो उन्होंने मेकर्स को किरदारों के नाम बदलने का सजेशन दिया था पर हमारे पापा इसके लिए तैयार नहीं हुए। ‘आमिर की टीम ने पापा को कोई जवाब नहीं दिया’
आगे बबीता बोलीं- ‘जब फिल्म हिट हुई तो पापा ने आमिर की टीम को हरियाणा में एक रेसलिंग अकेडमी खोलने का सुझाव दिया था। पर उनके इस आइडिया पर उनकी टीम ने कोई जवाब नहीं दिया।’ देश की सबसे बड़ी ग्लोबल हिट है ‘दंगल’
सिद्धार्थ रॉय कपूर के यूटीवी मोशन पिक्चर्स और आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी फिल्म ‘दंगल’ में आमिर खान ने महावीर फोगाट, फातिमा सना शेख और जायरा वसीम ने गीता फोगाट और सान्या मल्होत्रा और सुहानी भटनागर ने बबीता फोगाट का किरदार निभाया था। यह फिल्म आज भी हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी ग्लोबल हिट है। ………………… फिल्म ‘दंगल’ और एंटरटेनमेंट से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें… 1. दंगल गर्ल सुहानी का 19 की उम्र में निधन:दवाइयों के रिएक्शन से बॉडी में पानी भरा, आमिर की टीम बोली- तुम हमेशा स्टार रहोगी आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ में चाइल्ड आर्टिस्ट रहीं एक्ट्रेस सुहानी भटनागर का महज 19 साल की उम्र में निधन हो गया है। सुहानी को डर्मेटोमायोसाइटिस (एक दुर्लभ बीमारी जिससे मांसपेशियों में सूजन आती है) बीमारी हो गई थी, जो जानलेवा होती है। पूरी खबर पढ़ें… 2. नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में रावण होंगे यश:कन्फर्म कर बोले- यह किरदार निभाना रोमांचक, ‘KGF 3’ पर कहा- कुछ मैसिव लेकर आएंगे डायरेक्टर नितेश तिवारी इन दिनों रणबीर कपूर और साई पल्लवी को लेकर ‘रामायण’ बना रहे हैं। चर्चा थी कि साउथ के सुपरस्टार यश इसमें रावण के किरदार में नजर आएंगे। पूरी खबर पढ़ें…बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.