सलमान खान के साथ फिल्म अंदाज अपना-अपना और भारत जैसी फिल्मों में नजर आ चुके एक्टर शहजाद खान ने हाल ही में एक्टर की फिल्में लगातार फ्लॉप होने पर रिएक्शन दिया है। उनका मानना है कि सलमान की फिल्में इसलिए फ्लॉप हो रही हैं, क्योंकि वो स्क्रिप्टिंग में ऐसे दोस्तों को अपने साथ बैठाते हैं, जिनके पास कोई काम नहीं हैं। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि भले ही सलमान की फिल्में फ्लॉप हों, लेकिन सलमान कभी खत्म नहीं हो सकते। हाल ही में इंडिया टुडे डिजिटल को दिए इंटरव्यू में शहजाद से सलमान की फ्लॉप फिल्मों पर सवाल किया गया, इस पर एक्टर ने कहा, ये सब नॉनसेंस है। ये पूरी तरह बकवास है। ये बात अलग है कि उनकी फिल्में नहीं चल रही हैं, लेकिन सलमान खान कभी खत्म नहीं हो सकते। जब तक ऊपरवाला उन्हें न बुला ले, वो चलते रहेंगे। उनका कोई रिप्लेसमेंट नहीं है। टाइगर जिंदा है और हमेशा रहेगा। उनकी फिल्में आएंगी और सुपर-डूपर हिट रहेंगी। सलमान खान के खत्म होने पर बात करना पूरी तरह बकवास है। उनके खिलाफ बोलकर लोग यू-ट्यूब पर अपनी दुकानें चला रहे हैं। हमें उन्हें संजीदगी से नहीं लेना चाहिए। आगे शहजाद खान ने कहा है, उनकी जो भी स्क्रिप्ट गलत रही हैं वो इसलिए क्योंकि वो उन लोगों को साथ बैठाते हैं, जिनके पास कोई काम नहीं है। मैं नाम नहीं लूंगा, लेकिन एक एक्टर हैं, जिन्हें उन्होंने सिकंदर से ब्रेक दिया है। उस इंसान ने कहा था, भाई मेरे पास काम नहीं है, और सलमान ने कहा था, सिकंदर करो। ये हैं वो। वो बिना मतलब के मदद करते हैं। वो वफादारी नहीं चाहते। उनका मानना है कि ऊपरवाला देने वाला है। वो कभी मतलब के लिए मदद नहीं करते। बताते चलें कि सलमान खान हमेशा से दरियादिली के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने बॉबी देओल, फराज खान, महेश मांजरेकर जैसे कई लोगों की मदद की थी। सलमान की सिकंदर 30 मार्च को रिलीज हुई थी। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कोई खास कमाल नहीं दिखा सकी। यही वजह रही कि चंद दिनों में ही फिल्म को सिनेमाघरों से उतारा जाने लगा।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
अक्षय कुमार ने देखी हरियाणवी संस्कृति:मुंबई में नारनौल की ऐतिहासिक इमारतें छाई, जीओ वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में फिल्म निर्माताओं को दिखाई
बजरंग दल की शिकायत पर उल्लू एप ने मांगी माफी:शो हाउस अरेस्ट पर लगे अश्लीलता फैलाने के आरोप, डिलीट हुए सभी एपिसोड
पड़ोसी की हरकत पर फूटा वीर दास का गुस्सा:डिलीवरी बॉय 10 मिनट लेट हुआ तो करने लगे झगड़ा, एक्टर बोले- थप्पड़ मारने का मन था