फिल्ममेकर एस. एस. राजामौली के अलावा आमिर खान और राजकुमार हिरानी भी जल्द ही दादासाहेब फाल्के की जिंदगी पर फिल्म बनाने जा रहे हैं। इसी बीच दादासाहेब फाल्के के पोते चंद्रशेखर श्रीकृष्ण पुसालकर ने आमिर-हिरानी की तारीफ की है, लेकिन वह राजामौली से नाराज नजर आए। उन्होंने कहा कि राजामौली ने बायोपिक के लिए उनसे कभी संपर्क नहीं किया। अमर उजाला से बातचीत के दौरान चंद्रशेखर श्रीकृष्ण पुसालकर ने कहा, दादासाहेब फाल्के पर राजामौली फिल्म बना रहे हैं। इस बारे में मैंने सिर्फ चर्चा सुनी है, लेकिन उन्होंने इसके लिए मुझसे कभी संपर्क नहीं किया। अगर कोई फाल्के जी पर फिल्म बना रहा है, तो कम से कम परिवार से बात तो करनी चाहिए। परिवार को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता, असली कहानियां हम ही जानते हैं।’ इसी दौरान चंद्रशेखर श्रीकृष्ण पुसालकर ने आमिर खान और हिरानी की तारीफ की। उन्होंने कहा, आमिर-हिरानी की टीम ने भरोसा जीतने के लिए कड़ी मेहनत की। आमिर खान और राजकुमार हिरानी का प्रोजेक्ट मेरे लिए भी एक सरप्राइज था। मुझे अभी पता चला कि उन्होंने समझौता कर लिया है, लेकिन उनके सहायक निर्माता हिंदुकुश भारद्वाज पिछले तीन सालों से मेरे संपर्क में हैं। वह मुझसे बार-बार मिलने आते थे, रिसर्च करते थे और विवरण पूछते थे। मैंने उनसे साफ कहा, ‘आप लोग ईमानदारी से काम कर रहे हैं, आप आगे बढ़ें, मुझे कोई आपत्ति नहीं है’। उन्होंने कहा मुझे लगता है कि विद्या बालन उनकी दादी, दादासाहेब की पत्नी, सरस्वती बाईफाल्के की भूमिका निभाने के लिए बेस्ट रहेंगी। पुसलकर ने यह भी कहा कि हिरानी और आमिर को उनकी दादी सरस्वती बाई फाल्के का रोल निभाने के लिए एक्ट्रेस विद्या बालन को लेना चाहिए। ————– इससे जुड़ी खबर पढ़ें.. दादासाहेब फाल्के पर फिल्म बनाएंगे आमिर और राजकुमार हिरानी:इसी साल अक्टूबर में शुरू होगी शूटिंग; पिछले 4 साल से स्क्रिप्ट पर काम जारी दादासाहेब फाल्के को भारतीय सिनेमा का जनक माना जाता है। उन्होंने भारत में फिल्मों की शुरुआत की थी। उनकी याद में सबसे बड़ा फिल्म पुरस्कार ‘दादासाहेब फाल्के पुरस्कार’ रखा गया है। उनका जीवन और फिल्मों का सफर बहुत दिलचस्प रहा है। अब उनकी कहानी पर एक फिल्म बनने जा रही है। आमिर खान और राजकुमार हिरानी मिलकर दादा साहेब फाल्के की जिंदगी पर फिल्म बनाने की तैयारी कर रहे हैं। पूरी खबर पढ़ें..बॉलीवुड | दैनिक भास्कर