रविवार देर रात बॉलीवुड के स्टार कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर, बेटी राहा के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए है। इस मौके पर पहली बार राहा ने पैपराजी को देखकर हाय किया। वहीं जैसे ही राहा की दादी नीतू कपूर एयरपोर्ट पर पहुंचीं राहा उन्हें देखकर ताली बजाने लगीं। स्टार किड राहा के ये क्यूट मोमेंट कैप्चर हो गए और अब सोशल मीडिया पर वायरल हैं। राहा ने दादी को दी क्यूट सी स्माइल
वीडियो में नजर आया कि आलिया और रणबीर एयरपोर्ट चैक इन पर बिजी थे। इस दौरान आलिया, राहा को अपनी गोद में लिए नजर आईं। तभी पीछे से रणबीर की मां नीतू कपूर वहां पहुंच गईं। दादी को देखते ही राहा ने क्यूट सी स्माइल दी और फिर वो ताली बजाने लगीं। इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने तरह-तरह के रिएक्शंस दिए हैं। यूजर्स बोले- अरे राहा तो बड़ी हो गईं
इस वायरल वीडियो को देख जहां एक यूजर ने लिखा, ‘राहा तो बड़ी हो गई।’ वहीं एक ने लिखा, ‘कुछ साल बाद दीपिका (पादुकोण) भी अपनी बेटी को साथ में लेकर ट्रैवल करेंगी।’ कमेंट सेक्शन में जहां कुछ यूजर्स का कहना है कि राहा, ऋषि कपूर जैसी ही दिखती हैं। वहीं कुछ का मानना है कि वो बड़ी होकर आलिया भट्ट जैसी दिखेंगी। नवंबर 2022 में हुआ था राहा का जन्म
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कपूर फैमिली वेकेशन के लिए मुंबई से रवाना हुई है। हालांकि, इसे लेकर कोई जानकारी नहीं है कि वो कहां गए हैं। आलिया-रणबीर ने 14 अप्रैल 2022 को शादी की थी। शादी के 8 महीने बाद नवंबर में कपल राहा के पैरेंट्स बने थे। बुआ करिश्मा ने भी शेयर किए फैमिली फोटोज
राहा के इस वीडियो के अलावा उनकी एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल है। यह तस्वीर राहा की बुआ करिश्मा कपूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। कपूर फैमिली के कई मेंबर्स नजर आए
करिश्मा ने घर पर हुए गणेश चतुर्थी सेलिब्रेशन की यह फोटो शेयर कर लिखा, ‘मोदक और मैमोरीज’। तस्वीर में करिश्मा के अलावा करीना, रणबीर, रणधीर और बबीता कपूर व अरमान-आदर समेत कपूर फैमिली के कई मेंबर्स नजर आ रहे हैं। राहा के कजिन जेह और तैमूर भी इस सेलिब्रेशन में मौजूद थे।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
भारत में कोल्डप्ले का पहला कॉन्सर्ट आज मुंबई में:70 हजार लोगों के शामिल होने की उम्मीद; अहमदाबाद शो के लिए एक्स्ट्रा टिकट जोड़े गए
दिलजीत की फिल्म ‘पंजाब-95’ 7 फरवरी को रिलीज होगी:पूरी फिल्म, कोई कट नहीं, भारत में नहीं दिखाई जाएगी, जसवंत खालड़ा के संघर्ष पर आधारित
गुरु सद्गुरु के पैर छूते हुए नजर आईं कंगना:’इमरजेंसी’ की सफलता के लिए लिया आशीर्वाद, बोलीं- हमारा सौभाग्य है कि गुरु जी स्क्रीनिंग में आए