January 4, 2025
दिलजीत दोसांझ को लीगल नोटिस:पाबंदी के बावजूद एल्कोहल प्रमोट करने वाले गाने गाए; सिंगर ने कहा था समस्या है तो बैन करें

दिलजीत दोसांझ को लीगल नोटिस:पाबंदी के बावजूद एल्कोहल प्रमोट करने वाले गाने गाए; सिंगर ने कहा था- समस्या है तो बैन करें

सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ का दिल लुमिनाटी म्यूजिक कॉन्सर्ट शुरू से ही विवादों में रहा है। अब चंडीगढ़ के एक असिस्टेंट प्रोफेसर पंडितराव धरेनवर ने दिलजीत दोसांझ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने शिकायत में कहा है कि 31 दिसंबर को लाइव शो में शराब, ड्रग्स पर गाने न गाने का आग्रह किया गया था। फिर भी सिंगर ने गाने गाए। शिकायत में पंडितराव धरेनवर ने बताया कि पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के फैसले में साल 2019 में पुलिस को निर्देश दिए गए थे। जिसमें सार्वजनिक कार्यक्रमों में शराब, ड्रग्स या हिंसा को बढ़ावा देने वाले गाने नहीं बजाए जाएं। इसके बावजूद दिलजीत ने ‘ठेके’, ‘केस’, ‘पटियाला पेग’ जैसे गीतों में थोड़े बदलाव के साथ लुधियाना में पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में आयोजित कॉन्सर्ट में गाया। दिलजीत के पास बाल विभाग के उपनिदेशक की तरफ से औपचारिक नोटिस आया है। जिसमें लिखा है कि गायक से 31 दिसंबर को लाइव शो में ड्रग्स या हिंसा को बढ़ावा देने वाले गाने न गाने का आग्रह किया गया था। बावजूद उन्होंने कॉन्सर्ट में उन गानों को गाना जारी रखा। इससे पहले तेलंगाना के जिला कल्याण अधिकारी की तरफ जारी नोटिस में गायक को लाइव शो के दौरान पटियाला पेग और पंज तारा जैसे गाने नहीं गाने के लिए कहा गया। इस पर सिंगर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अहमदाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि अगर भारत सरकार शराब पर प्रतिबंध लगाती है तो वे शराब के बारे में गाने बनाना बंद कर देंगे। उन्होंने कहा था कि अगर सभी राज्य खुद को शराबमुक्त राज्य घोषित कर देते हैं, तो मैं वादा करता हूं कि मैं शराब के बारे में कभी नहीं गाऊंगा। __________________________________________________________ इससे जुड़ी यह खबर भी पढ़ें .. दिलजीत ने जीता पंजाबियों का दिल:बोला- कहीं भी दुनिया में अड़ जाता हूं, तो सोचता हूं, लुधियाना से हूं इन्नी टेंशन नहीं लेनी पंजाबी सिंगर और बॉलीवुड अदाकार दिलजीत दोसांझ ने इस बार लुधियानवियों का नए साल का जश्न दोगुना कर दिया। दिलजीत ने अपने गीतों के साथ लुधियाना का दिल जीत लिया। पूरी खबर पढ़ें ..बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.