लंदन में 4 अक्टूबर को हुए दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में रैपर-सिंगर बादशाह और पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर ने उन्हें जॉइन किया। सोशल मीडिया पर वायरल कई वीडियोज में दिलजीत दोनों कलाकारों के साथ अलग-अलग परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं। दिलजीत ने हानिया के साथ डांस भी किया
पाक एक्ट्रेस हानिया की दोस्त ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें दिलजीत कॉन्सर्ट के दौरान हानिया को स्टेज पर बुलाते दिखे। इस मौके पर सिंगर ने हानिया के साथ अपना फेमस ट्रैक लवर गया और उनके साथ डांस भी किया। हानिया बोलीं- थैंक्यू सो मच लंदन
अपना गाना खत्म करते समय दिलजीत ने अपना हाथ हनिया के कंधे पर रखा और फिर दोनों ने झुककर पब्लिक को चीयर किया। इस दौरान दिलजीत ने हानिया को माइक दिया। एक्ट्रेस ने कहा, ‘बहुत-बहुत धन्यवाद। हाय, लंदन। आपका बहुत बहुत शुक्रिया। हम सभी का साथ देने के लिए, हमारा मनोरंजन करने के लिए।’ बैक-स्टेज बादशाह को गले लगाया
इसके बाद कॉन्सर्ट में आगे इंडियन रैपर-सिंगर बादशाह ने भी दिलजीत को जॉइन किया। दोनों ने यहां साथ में परफॉर्म भी किया। इसकी झलक दिलजीत ने अपने नए पोस्ट में कुछ फोटोज शेयर करते हुए दी है। इन तस्वीरों में वो बादशाह को गले लगाते भी नजर आए। वहीं बादशाह ने भी दिलजीत से जुड़ा एक पोस्ट शेयर किया है। ……………………………… इस खबर से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें… 1. पंजाबी सिंगर पर फैन ने फेंका फोन:पटियाला पैग सॉन्ग गा रहे थे दिलजीत दोसांझ; पहले फैन को समझाया, फिर जैकेट गिफ्ट की पेरिस में पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ पर कॉन्सर्ट के दौरान परफॉर्मेंस देते वक्त फैन ने फोन फेंक दिया। फैन को स्टेज पर फोन फेंकते सिंगर ने देख लिया। इस पर उन्होंने फैन को समझाया और कहा कि ऐसा मत किया करो, हमेशा प्यारा बांटा करें। पूरी खबर पढ़ें… 2. पंजाबी सिंगर दिलजीत के कॉन्सर्ट में पहुंची उनकी मां-बहन:मैनचेस्टर शो के दौरान हुए भावुक, हाथ उठाकर दिया दोनों का परिचय पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के पारिवारिक स्थिति के बारे में अभी तक कोई नहीं जानता था, मगर अब दिलजीत ने ही अपनी मां और बहन के बारे में बताया है। मैनचेस्टर में दिल-लुमिनाटी शो के दौरान दिलजीत की मां और बहन उसका शो देखने आई थी। पूरी खबर पढ़ें…बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
सैफ अटैक केस- पुलिस ने फिर क्राइम सीन रीक्रिएट किया:आरोपी को एक्टर के घर के पास ले गई; सैफ 5 दिन बाद अस्पताल से डिस्चार्ज
‘रामगोपाल वर्मा ने मेरा करियर खराब नहीं किया’:उर्मिला मातोंडकर बोलीं- नेपोटिज्म के कारण बर्बाद हुआ करियर, हमेशा आइटम गर्ल समझा गया
आपत्तिजनक अफवाहों पर भड़कीं तब्बू:एक्ट्रेस की टीम ने बयान जारी करके मनगढ़ंत रिपोर्ट हटाने और माफी मांगने को कहा