‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जेठालाल के किरदार से घर-घर मशहूर हो चुके दिलीप जोशी इस शो से पहले करीब डेढ़ साल तक बेरोजगार रहे थे। सलमान खान के साथ ‘मैंने प्यार किया’, ‘हम आपके हैं कौन’, शाहरुख खान के साथ ‘वन 2 का 4’ और ‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानी’ जैसी फिल्में करने के बाद भी दिलीप को उनके मन मुताबिक काम नहीं मिल रहे थे। एक्टिंग में करियर बनाने से पहले दिलीप पार्टनरशिप में ट्रैवल एजेंसी चलाते थे, लेकिन 5 साल के बाद उनका इस काम से मन ऊबने लगा। चूंकि वो बचपन से थिएटर करते थे। इसलिए उन्होंने टीवी और फिल्मों में एक्टिंग करने के बारे में सोचा, लेकिन एक्टिंग लाइन बहुत इनसिक्योर थी। इसलिए वे ट्रैवल एजेंसी का काम छोड़कर एक्टिंग के लिए हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे। एक दिन उन्होंने अपने मन की बात पत्नी जयमाला जोशी को बताई। उनकी पत्नी ने सारी बात सुनी और कहा कि आप जो करना चाहते हैं करिए। पत्नी की ये बात सुनकर दिलीप की हिम्मत बढ़ी। उन्होंने वह काम छोड़ा और एक्टिंग में करियर बनाने के लिए निकल पड़े। दिलीप जोशी आज छोटे परदे के सबसे लोकप्रिय सितारे हैं। दिलीप जोशी के 57वें जन्मदिन के मौके पर जानते हैं उनकी लाइफ से जुड़े कुछ और किस्से… फिल्म या टीवी में काम करने के बारे में नहीं सोचा था ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जेठालाल का किरदार मिलने के बाद दिलीप जोशी की जिंदगी बदल गई। हालांकि उन्होंने बचपन में फिल्म या टीवी में एक्टर बनने के बारे में नहीं सोचा था। बचपन से ही उनका झुकाव रंगमंच की तरफ जरूर था। इसलिए वो रंगमंच से जुड़ गए। जहां एक नाटक में काम करने के सिर्फ 450 रुपए मिलते थे, लेकिन सिर्फ इतने पैसे से गुजारा करना संभव नहीं था। इसलिए दिलीप ने आजीविका चलाने के लिए पार्टनरशिप में ट्रैवल एजेंसी खोल ली। वहां वे सुबह 9 से रात 9 बजे तक काम करते थे, पर धीरे-धीरे उनका मन इस काम से ऊबने लगा था। कम उम्र में ही हो गई सगाई और शादी दिलीप जोशी की शादी बहुत ही कम उम्र में हो गई थी। एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने अपनी शादी के बारे में बताया था। दिलीप ने कहा था- बालिका वधू टाइप हमारी शादी की कहानी है। मैं 18 साल का था और मेरी पत्नी जयमाला 14 साल की थीं, तब हमारी सगाई हो गई थी। जब मेरी पत्नी 18 साल की हुई, तब मैंने शादी कर ली। उस वक्त मैं 22 का हो गया था। पत्नी से मिली एक्टिंग में करियर बनाने की हिम्मत ट्रैवल एजेंसी का जिक्र करते हुए दिलीप जोशी कहते हैं- 5 साल तक ट्रैवल एजेंसी चलाने के बाद मैंने तय कर लिया कि इस काम के लिए नहीं बना हूं, लेकिन इसे छोड़ने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। दूसरा काम आता नहीं था और एक्टिंग लाइन बहुत इनसिक्योर थी। अगर पत्नी ने एक्टिंग में करियर बनाने की हिम्मत नहीं दी होती तो आज एक्टर के रूप में सफल नहीं होता। पत्नी ने कहा- हमें कौन सा करोड़पति बनना है दिलीप कहते हैं- एक्टिंग को लेकर मन में बहुत दुविधा थी। दिमाग में कई तरह के सवाल चल रहे थे। एक दिन मैंने पत्नी से कहा कि मैं एक्टिंग करना चाहता हूं, लेकिन वो लाइन बहुत इनसिक्योर है, काम मिल भी सकता है और नहीं भी। राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म से डेब्यू दिलीप जोशी ने राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इस फिल्म में उन्होंने सलमान खान के नौकर ‘रामू’ की छोटी सी भूमिका निभाई थी। इस फिल्म से उन्हें कुछ खास पहचान नहीं मिली। इसके बाद उन्हें राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म की फिल्म ‘हम आपके हैं कौन हैं’ में सलमान खान के साथ दूसरी बार काम करने का मौका मिला। इस फिल्म में दिलीप ने भोला का किरदार निभाया था। इस किरदार को खूब पसंद किया गया। फिर भी लंबे समय तक दिलीप जोशी बेरोजगार रहे। लगा कि अब लाइफ सेट हो गई एक इंटरव्यू के दौरान दिलीप जोशी ने कहा था- मेरी बेटी का जन्म 1992 में हुआ था। उस समय मेरे बैंक अकाउंट में 25 हजार रुपए थे। उसमें से करीब 13 हजार रुपए अस्पताल में खर्च हो गए। तब मेरे पास बस कुछ नाटक थे, लेकिन मुझे प्रति नाटक लगभग 450 रुपए मिलते थे। मुझे ‘हम आपके हैं कौन’ मिली और फिर मुझे लगा कि जिंदगी सेट हो गई है। वो फिल्म आई और सुपरहिट हो गई, लेकिन उसके बाद भी कोई काम नहीं मिला । काम के लिए किसी का फोन नहीं आ रहा था ‘हम आपके हैं कौन’ के बाद दिलीप ने ‘वन टू का फोर’, ‘हमराज’, ‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानी’, जैसी कुछ फिल्मों में काम किया। वह कहते हैं- उसी दौरान मैं एक शो कर रहा था, वह अचानक बंद हो गया। उसके बाद लाइफ में ऐसा समय आया कि काम के लिए कोई फोन नहीं आ रहा था। मैंने सोचा कि दो बच्चे हैं, फैमिली है। खर्चे बढ़ रहे हैं और बच्चों की स्कूल की फीस भरनी है, क्या करूं अब? वह बहुत कठिन समय था। समझ में नहीं आ रहा था कि अब इस उम्र में कौन सी नई लाइन में जाऊं, क्योंकि मुझे एक्टिंग के अलावा कुछ आता भी नहीं था। पैसों की तंगी के चलते काफी परेशान थे कई बड़ी फिल्मों में काम करने के बावजूद दिलीप जोशी की जिंदगी मुश्किलों से भरी हुई थी। इन्हें कोई खास पहचान नहीं मिल रही थी और न ही बहुत ज्यादा काम मिल रहा था। पैसों की तंगी के चलते काफी परेशान थे और काम मांगने के लिए डायरेक्टर-प्रोड्यूसर्स के ऑफिसों के चक्कर लगाते रहते थे। 24 साल के एक्टिंग का अनुभव काम नहीं आया दिलीप जोशी कहते हैं- उस वक्त मुझे काम की बहुत जरूरत थी, मैं डेढ़ साल से खाली बैठा था। एक्टिंग फील्ड में 24 साल के अनुभव के बाद भी मेरे पास कोई काम नहीं था। भगवान के आशीर्वाद के रूप में आया तारक.. मैं ऐसा काम नहीं करना चाह रहा था, जिसे अपने परिवार के साथ बैठकर न देख सकूं। इसलिए मैंने कॉमेडी सर्कस का ऑफर ठुकरा दिया। उसके एक महीने के बाद ही मुझे ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का ऑफर मिला। इसे भगवान का आशीर्वाद मानकर स्वीकार कर लिया। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ 28 जुलाई 2008 को शुरू हुआ। इस शो मे जेठा लाल के किरदार में दिलीप जोशी को खूब सफलता मिली। 17 साल से यह शो दर्शकों के बीच लोकप्रिय है। शो छोड़ने की धमकी दी ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की लोकप्रियता के साथ अब इस शो की आलोचना भी होने लगी है। एक के बाद एक कलाकारों ने यह शो छोड़ दिया। दिलीप जोशी के भी शो छोड़ने की चर्चा हुई थी। दिलीप ने प्रोड्यूसर असित मोदी को शो छोड़ने की धमकी दी थी। गुस्से में प्रोड्यूसर की कॉलर पकड़ी बताया जाता है कि दिलीप जोशी और शो के प्रोड्यूसर असित मोदी के बीच तीखी बहस हुई थी। दिलीप ने प्रोड्यूसर का कॉलर भी पकड़ लिया था और शो छोड़ने की धमकी दी थी। न्यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक दिलीप जोशी और असित मोदी के बीच झगड़ा पिछले साल अगस्त में हुआ था। रिपोर्ट्स के मुताबिक दिलीप जोशी, असित मोदी के पास छुट्टी मांगने के लिए गए थे, लेकिन असित मोदी उनसे बात करने से बच रहे थे। इस बात से दिलीप जोशी बुरा मान गए और झगड़ा शुरू हो गया। दोनों के बीच गरमा-गरम बहस इस कदर शुरू हो गई कि दिलीप ने असित मोदी की कॉलर पकड़ ली और उन्हें शो छोड़ने की धमकी दे डाली। शो के ऑपरेशनल हेड ने फेंक दी थी कुर्सी एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री ने बॉलीवुड ठिकाना को दिए एक इंटरव्यू में दिलीप जोशी और शो के ऑपरेशनल हेड सोहेल रहमानी के बीच झगड़े की बात बताई थी। एक्ट्रेस के मुताबिक किसी बात पर सोहेल रहमानी और दिलीप जोशी का झगड़ा हो गया था। गुस्से में सोहेल ने दिलीप जोशी की तरफ कुर्सी फेंक दी थी। तब एक्टर ने इस मिसबिहेवियर पर कहा था कि अगर सोहेल ‘तारक मेहता…’ के प्रोजेक्ट से जुड़े रहे, तो वह शो छोड़ देंगे। एक्ट्रेस ने आगे बताया कि सोहेल को दिलीप जोशी से दूर रखा गया था और ऐसा दो साल तक हुआ था। हालांकि एक बयान जारी कर दिलीप जोशी ने इन सब खबरों को झूठा बताया था। उन्होंने कहा था कि इस तरह की झूठी खबरें सुनकर उन्हें दुख होता है। __________________________________________________ बॉलीवुड की यह खबर भी पढ़ें.. करण जौहर @ 53, अपनी बॉडी से आती है घिन:अंडरवर्ल्ड की धमकियों पर छोड़ा देश, लोगों ने गे कहा; शाहरुख से सिद्धार्थ तक अफेयर की चर्चाएं इश्क, मोहब्बत और रिश्तों की कहानियां अगर किसी ने बड़े पर्दे पर सबसे खूबसूरत अंदाज में उतारी हैं, तो वो हैं करण जौहर। आज करण न केवल बॉलीवुड के सबसे मशहूर और सफल फिल्ममेकर हैं, बल्कि एक ट्रेंड सेटर भी हैं। पूरी खबर पढ़ें..बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
संजय गांधी की नाराजगी से इमरजेंसी में लगा बैन:लेकिन किशोर कुमार ने कभी नहीं मांगी माफी, बेटे अमित ने बताया फिर कैसे हटा प्रतिबंध
लॉकडाउन में विवेक दहिया को लगी थी शराब की लत:बोले- हर रात पीने बैठता था, आदत की वजह से आने लगा था गुस्सा
मौसमी चटर्जी ने बताया रेखा से रिवॉलरी का किस्सा:एक्ट्रेस बोलीं-जब उन्होंने मेरा रोल लेने की कोशिश की तो पूरी टीम उन पर हंसने लगी