कपिल शर्मा ने हालिया इंटरव्यू में खुलासा किया है कि जब उन्होंने फिल्म प्रोडक्शन में कदम रखा था, तो वो दिवालिया हो गए थे। इस वजह से वे डिप्रेशन का शिकार भी हो गए थे। फील इट इन योर सोल पॉडकास्ट में कपिल ने बताया कि उन्होंने फिल्में बनाने का फैसला कैसे किया? जब उन्होंने दो फिल्में बनाई थीं, तो उनका बैंक बैलेंस बिल्कुल जीरो हो गया था। उन्होंने कहा, ‘मेरा दिमाग खराब हो गया था। मैंने दो फिल्में बना दी थी। दरअसल, हुआ यह था कि मेरे पास बहुत पैसा था। मैंने सोचा कि पैसे से कोई प्रोड्यूसर बनता है। लेकिन सिर्फ पैसे से कोई प्रोड्यूसर नहीं बन जाता।’ कपिल का बैंक बैलेंस जीरो हो गया था कपिल ने आगे कहा, ‘प्रोड्यूसर्स की सोच अलग होती है। प्रोड्यूसर बनने के लिए अलग ट्रेनिंग होती है। मैंने बहुत सारा पैसा बर्बाद किया और मेरा बैंक बैलेंस जीरो हो गया। डिप्रेशन में थे, तब पत्नी ने मदद की कपिल ने बताया कि वो डिप्रेशन में चले गए थे। तब इस बुरे वक्त से उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने उन्हें बाहर निकाला था। कपिल ने 2017 और 2018 में दो फिल्में फिरंगी और सन ऑफ मंजीत सिंह बनाई थी। दोनों फिल्मों को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला था। इन्हीं दोनों फिल्मों को बनाने के बाद कपिल दिवालिया हो गए थे। 1200 रुपए लेकर मुंबई पहुंचे थे कपिल कपिल ने यह भी बताया कि वो सिर्फ 1200 रुपए लेकर मुंबई आए थे। एक दिन तो उनके पास खाने के लिए कुछ नहीं था। यह दिन बहुत मुश्किलों भरा था। कपिल के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह इन दिनों द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो के दूसरे सीजन की मेजबानी कर रहे हैं। यह शो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होता है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
आर्थिक तंगी में हैं शाहरुख के को-स्टार वरुण कुलकर्णी:किडनी की समस्या के चलते हफ्ते में 2-3 बार हो रहा है डायलिसिस, इलाज के लिए पैसे नहीं हैं
कोमोलिका का किरदार नहीं निभाना चाहती थीं हिना खान:बोलीं- डर लगता था कि असफल हो जाऊंगी, लेकिन फिर एकता कपूर ने हिम्मत दी
‘किलर चार्ल्स शोभराज का किरदार निभाना डरावना लेकिन दिलचस्प एक्सपीरियंस’:एक्टर सिद्धांत गुप्ता बोले- कई बार ऐसा लगा जैसे मैं खुद उसकी तरह सोचने लगा हूं