हाल ही में विवेक दहिया को एयरपोर्ट पर अपनी को-स्टार अनायरा गुप्ता के साथ स्पॉट किया गया। इस वजह से सोशल मीडिया में अफवाहें फैलने लगीं कि विवेक ने अपनी लाइफ में एक नई लड़की को शामिल कर लिया है। साथ ही यह भी कहा जाने लगा कि वह और दिव्यांका त्रिपाठी अपने नौ साल के शादीशुदा जीवन के बाद तलाक ले रहे हैं। इस खबर ने सोशल मीडिया और खबरों में हलचल मचा दी। विवेक दहिया ने दैनीक भास्कर से बात करते हुए इन अफवाहों पर अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि यह सारी बातें गलत हैं। उन्होंने बताया, ‘जब यह वीडियो वायरल हुआ, हम म्यूजिक वीडियो की शूटिंग कर रहे थे और टैक्सी में जा रहे थे। हम केरला में थे और तभी यह वीडियो आया। गाड़ी में चार लोग थे। किसी ने हमें यह वीडियो दिखाया और मैंने हंसी में कहा, ‘ये क्या है?’ क्योंकि मैं एक सुंदर महिला के साथ एयरपोर्ट पर था, तो लोग ऐसी फालतू की बातें बना रहे हैं।’ विवेक ने कहा कि वह और दिव्यांका इन बेतुके खबरों को नजरअंदाज करते हैं और उनकी शादी में कोई संकट नहीं है। उन्होंने कहा, ‘हम इस बारे में कुछ नहीं सोचते। यह सब झूठी खबरें हैं। हम दोनों खुश हैं और हम इसे हंसी में लेते हैं।’ विवेक का कहना था कि मीडिया के लोग जो कुछ भी कहें, वह उस पर ज्यादा ध्यान नहीं देते। ‘हम पब्लिक फिगर हैं और लोग हमें देख रहे हैं, तो वे कुछ भी कह सकते हैं। लेकिन हम इसे एक एडल्ट की तरह नजरअंदाज करते हैं। हम दोनों एक-दूसरे को पूरी तरह सपोर्ट करते हैं।’ विवेक दहिया सिर्फ एक्टिंग में नहीं, बल्कि राइटिंग में भी गहरी रुचि रखते हैं। वह खुद को एक क्रिएटिव माइंड मानते हैं और अक्सर अपने विचारों को दूसरों के साथ शेयर करते हैं, खासकर दिव्यांका त्रिपाठी के साथ। उन्होंने एक मजेदार घटना भी शेयर की, जो उनके और दिव्यांका के बीच हुई थी। विवेक ने बताया, ‘मैं लिखता हूं, मुझे नहीं पता ये मेरा टैलेंट है या सिर्फ एक स्किल, लेकिन मुझे ये बहुत पसंद है। मैं अक्सर अपने आइडिया दिव्यांका से शेयर करता हूं। एक बार क्या हुआ, दिव्यांका दोपहर में गहरी नींद में सो रही थी और अचानक मुझे एक आइडिया आया। मैं सोचने लगा कि अगर इस आइडिया को अब ही न शेयर किया, तो कहीं दिमाग से निकल न जाए। तो, मैंने दिव्यांका को उठाया और कहा- यार, ये आइडिया सुनो’ वह नींद में ही चौंकी और बोली, ‘क्या हुआ, उठाके कौन ऐसे बोलता है?’ मैंने कहा, ‘नहीं, मुझे जिम जाना है, लेकिन इस पर सोचना जरूरी था। अगर तुम मुझे ग्रीन सिग्नल दोगी, तो मैं इसे आगे बढ़ाऊंगा।’ दिव्यांका ने कहा, ‘यह तो बहुत अच्छा है!’ बाद में मैंने कहा, ‘अब तुम सो जाओ और मैं जिम निकल गया।’ इसके अलावा, विवेक ने अपने प्रोडक्शन प्लान्स भी शेयर किए। उन्होंने कहा, ‘मैं एक्शन फिल्मों में दिलचस्पी रखता हूं, लेकिन मुझे लगता है कि हमारे यहां ज्यादातर एक्शन फिल्में बड़े बजट की होती हैं। मुझे छोटे बजट की एक्शन फिल्में बनाने का शौक है, जो भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में कम होती हैं। अगर मुझे मौका मिले, तो मैं इस दिशा में जरूर काम करूंगा।’ विवेक का कहना है कि उनके पास कई ऐसे आइडिया हैं, जिन्हें वह खुद प्रोड्यूस करना चाहते हैं। वह इस पर काम करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
अनुराग कश्यप के खिलाफ इंदौर में भी शिकायत दर्ज:आरोप है कि उनके आपत्तिजनक बयानों से ब्राह्मण समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची
परिणीति चोपड़ा शिमला पहुंची:वेब सीरीज की कर रही शूटिंग, प्रशंसकों की लगी भीड़
इमरान खान से तलाक पर अवंतिका ने तोड़ी चुप्पी:कहा- लगा था अगर शादी टूटी तो मर जाऊंगी, ऐसे रोई जैसे किसी की मौत हो गई है