दीपिका पादुकोण हाल ही में अबु धाबी में आयोजित फोर्ब्स सबमिट में शामिल हुईं। इस दौरान एक्ट्रेस ने अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर बात की। उन्होंने अपनी बेटी दुआ के बारे में भी बताया। मन की शांति सबसे ज्यादा जरूरी है- दीपिका फोर्ब्स सबमिट के दौरान एक्ट्रेस से कई सवाल पूछे गए। उनसे पूछा गया कि उनके पर्सनल और प्रोफेशनल गोल्स क्या हैं? जिसका जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि मानसिक बीमारी से उभरने के बाद से वह मन की शांति जिस काम से मिले उस पर ज्यादा ध्यान देती हैं। दीपिका ने कहा- ‘मेंटल इलनेस से गुजरने के बाद से मेरे लिए लाइफ का गोल मन की शांति मिलना है। मुझे नहीं लगता कि इससे ज्यादा जरूरी और कुछ है। इस बात को कहना जितना आसान है, करना उतना आसान नहीं है क्योंकि इसके लिए अपने ऊपर काफी काम करना पड़ता है।’ ‘पॉजिटिव साइड लोगों के सामने रखना चाहती हूं’ दीपिका ने प्रोफेशनल गोल्स के बारे में बताते हुए कहा- मेरी प्रोफेशनल लाइफ को मैं इस तरह देखती हूं कि मैं जहां कही भी जाऊं, किसी प्लेटफॉर्म पर, किसी इवेंट में वहां अपनी पॉजिटिव साइड को लोगों के सामने रखूं। मैं चाहती हूं लोगों पर इम्पैक्ट पड़े। इसलिए मैं अपनी फिल्मों के लिए भी पॉजिटिव स्टोरी को चुनती हूं। मैं जैसी हूं वैसे ही याद की जाना चाहती हूं- दीपिका इस बातचीत में दीपिका से पूछा गया कि वह कैसे याद की जाना चाहती हैं। उन्होंने कहा, ‘मेरे पिता ने मुझसे कहा था कि आप जो भी करें, लोग आपको उस इंसान के तौर पर याद रखेंगे जो आप थे। इसलिए, मेरे लिए, मैं जो भी करूं, मैं चाहती हूं कि लोग मुझे उस इंसान के तौर पर याद रखें जो मैं थी।’ ‘दिमाग में हमेशा बेटी दुआ का ख्याल रहता है’ फोर्ब्स सबमिट में दीपिका ने अपनी बेटी दुआ को लेकर भी किस्से शेयर किए। एक्ट्रेस ने कहा कि उनके दिमाग में हमेशा बेटी दुआ का ख्याल रहता है। उनसे एक सवाल पूछा गया कि उन्होंने आखिरी बार क्या गूगल किया था? जवाब में दीपिका ने बताया कि वह ज्यादातर पेरेंटिंग से जुड़े सवाल गूगल करती हैं। उन्होंने बताया, ‘कुछ पेरेंटिंग से जुड़ा सवाल ही गूगल किया था। जैसे ‘मेरा बच्चा कब थूकना बंद करेगा’ या ऐसा ही कुछ।’ आखिरी बार रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन में नजर आईं बात करें फिल्मों की तो दीपिका को आखिरी बार रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन और प्रभास की कल्कि 2898 ई. में देखा गया था। पिछले साल सितंबर में उन्होंने बेटी दुआ को जन्म दिया था। कपल ने अपनी बेटी को लाइमलाइट से दूर रखा है और फोटोग्राफरों को उसकी तस्वीरें क्लिक करने की परमिशन नहीं दी है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
काजोल की अपकमिंग फिल्म ‘मां’ का पोस्टर जारी:पावरफुल लुक में नजर आ रही हैं एक्ट्रेस, फैंस ने दिया पॉजिटिव रिएक्शन
‘जाट’ से रणदीप हुड्डा का खूंखार लुक रिवील:राणातुंगा बनकर सनी देओल से भिड़ते आएंगे नजर; 10 अप्रैल को आएगी फिल्म
एक्ट्रेस राशि खन्ना ने दिया ‘फर्जी 2’ का अपडेट:बोलीं- स्क्रिप्ट पर काम जारी, इस साल के अंत तक शुरू हो सकती है शूटिंग