January 21, 2025
दूसरी शादी के बाद दर दर भटक रहीं दलजीत कौर!:एक्ट्रेस बोलीं भारत में मेरे पास कोई घर नहीं, सूटकेस उठाकर चल देती हूं कहीं भी

दूसरी शादी के बाद दर-दर भटक रहीं दलजीत कौर!:एक्ट्रेस बोलीं- भारत में मेरे पास कोई घर नहीं, सूटकेस उठाकर चल देती हूं कहीं भी

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दलजीत कौर पिछले कुछ समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। बीते साल मार्च में एक्ट्रेस ने निखिल पटेल संग दूसरी शादी की थी। लेकिन शादी के कुछ महीने बाद ही दोनों के बीच खटपट हो गई और वह भारत वापस लौट आई थीं। अब दलजीत आर्थिक परेशानियों का सामना कर रही हैं। वो एक सूटकेस की जिंदगी जीने के लिए मजबूर हैं। दलजीत ने कहा, ‘मैंने हार नहीं मानी है। अपने बेटे के साथ नई शुरुआत करना चाहती हूं।’ मेरे पास कोई घर नहीं है- दलजीत कौर दलजीत कौर ने यूट्यूब पर ‘सोल इन माई सूटकेस’ नाम से शो शुरू किया है। जिसमें वह अलग-अलग जगहों पर जाती हैं और फैंस को उसके बारे में बताती हैं। दलजीत ने अपने लेटेस्ट ट्रैवल व्लॉग में बताया भारत में उनका कोई घर नहीं है। कैसे प्यार में लोग अपनी आर्थिक स्थिति को नजर अंदाज कर देते हैं। ‘9 साल पुराना घर बेच दिया था’ दलजीत ने कहा, ‘मेरा घर था जहां मैं 9 सालों से रह रही थी और छोटी-छोटी चीज बनाई थी। तो पूरा घर अब नहीं है, अभी कोई भी घर नहीं है। लेकिन कोई नहीं फिर शुरू करेंगे। इस बार क्योंकि जिंदगी सूटकेस से शुरू हो रही है, तो मैंने कहा क्यों नहीं सूटकेस उठाते हैं या पूरी दुनिया घूमते हैं।’ ‘अब मैं कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहती’ दलजीत ने कहा, ‘मेरा परिवार मेरी इस कोशिश में पूरा सपोर्ट कर रहा है। मुंबई में घर मिलना बहुत आसान है। लेकिन अब कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहती। शायद मेरी जिंदगी ने मुझे फिर से मौका दिया है। मैं हार नहीं मानूंगी। मुझे खुद को हील करना है। अपने बच्चे को हील करना है।’ क्या है पूरा मामला? एक्ट्रेस दलजीत कौर ने मार्च 2023 में केन्या बेस्ड बिजनेसमैन निखिल पटेल से शादी की थी। शादी के बाद वो अपने बेटे जॉर्डन के साथ केन्या शिफ्ट हो गई थीं। जॉर्डन उनके पहले पति शालीन भानोट और उनका बेटा है। दोनों की शादी 2015 में टूटी थी। केन्या शिफ्ट होने के 8 महीने बाद दलजीत बेटे के साथ भारत लौट आई थीं। भारत आने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए तलाक का हिंट दिया था, तब से उनके और निखिल के बीच अलग-अलग इंटरव्यू और सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए विवाद जारी है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.