धर्मा प्रोडक्शंस की दोस्ताना 2 से कार्तिक आर्यन बाहर हो चुके हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, 2021 में कार्तिक आर्यन और करण जौहर के बीच हुए मतभेद से बंद हुई फिल्म दोस्ताना 2 एक बार फिर बनने की तैयारी में है, लेकिन कार्तिक अब फिल्म का हिस्सा नहीं हैं। कार्तिक को रिप्लेस कर सकते हैं एक्टर विक्रांत मैसी
मिड-डे की रिपोर्ट के अनुसार, कार्तिक आर्यन ने अब धर्मा की फिल्म नागजिला में काम करना शुरू कर दिया है, लेकिन वो दोस्ताना से निकाल दिए गए हैं। अब फिल्म उनकी जगह एक्टर विक्रांत मैसी का नाम सामने आ रहा है। वहीं लक्ष्य अब भी फिल्म का हिस्सा हैं। एक सूत्र के मुताबिक, ‘जब फिल्म को फिर से शुरू करने की बात हुई, तो लक्ष्य को बनाए रखना तय था। दोस्ताना जैसी फिल्म में दो मेल एक्टर्स की केमिस्ट्री बहुत जरूरी होती है। विक्रांत इस रोल में बिल्कुल फिट बैठते हैं।’ बताया जा रहा है कि विक्रांत डॉन 3 में भी नजर आ सकते हैं। फिलहाल इसको लेकर धर्मा प्रोडक्शन की ओर से कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। फिल्म की घोषणा साल 2019 में हुई थी
गौरतलब है कि फिल्म की घोषणा साल 2019 में हुई थी। उस समय फिल्म में कार्तिक आर्यन, जान्हवी कपूर और लक्ष्य को लिया गया था। शूटिंग शुरू भी हो गई थी, लेकिन 21 दिन बाद कार्तिक और करण जौहर के बीच मतभेद हो गए। धर्मा ने इसे क्रिएटिव डिफरेंसेज बताया और फिल्म बंद कर दी गई। बता दें कि साल 2024 में कार्तिक आर्यन ने पहली बार दोस्ताना 2 के अचानक बंद होने पर खुलकर बात की थी। लल्लनटॉप को दिए एक इंटरव्यू में कार्तिक ने कहा था, “देखिए, वो बहुत पुरानी बात हो गई है। कई बार बहुत मिसकम्युनिकेशन हो जाता है और कई चीजें बहुत बढ़ा-चढ़ाकर पेश की जाती हैं। जब वो लिखा जाता है, तो कुछ और ही लगने लगता है।” कार्तिक ने ये भी कहा था, “मैं तब भी चुप था और अब भी चुप हूं उन बातों पर। मैं बस 100 प्रतिशत काम करता हूं। जब भी ऐसी कोई खबर आती है या कोई कंट्रोवर्सी होती है, तो मैं अपने शेल में चला जाता हूं। मैं शांत रहता हूं। मैं इन चीजों में ज्यादा घुसता नहीं हूं, और ना ही कुछ साबित करने की जरूरत महसूस करता हूं।” वहीं सवाल ये भी उठता है कि जब करण जौहर और कार्तिक आर्यन के बीच पुराने मतभेद अब खत्म हो चुके हैं और कार्तिक धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म नागजिला में काम कर रहे हैं तो फिर उन्हें दोस्ताना 2 से क्यों हटाया गया।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
ओजेम्पिक से वजन घटाने वाले दावे पर करण की सफाई:कहा- ये सुनकर थक गया हूं, आप मेरी सच्चाई नहीं जानते, खुद को देखकर घिन आती है
पाकिस्तानी कालाकारों ने की ऑपरेशन सिंदूर की निंदा:हानिया आमिर बोलीं- ये शर्मनाक, पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करने वाले फवाद खान ने लगाया पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा
कश्मीरी मुस्लिम होने पर हुआ अली गोनी के साथ भेदभाव:एक्टर बोले- 50 बिल्डिंग्स गिनवा दूंगा, जिन्होंने बोला कि हम मुस्लिमों को घर नहीं देते