बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल हर साल अपने पूरे परिवार के साथ नवरात्रि के मौके पर दुर्गा पूजा का आयोजन करती हैं। इस पूजा में कई सेलेब्स और उनके परिवार के लोग शामिल होते हैं। इस साल पंडाल में एक्ट्रेस बिपाशा बसु अपनी 2 साल की बेटी के साथ मां दुर्गा का आशीर्वाद लेने पहुंची। यहां से बिपाशा, उनके पति करण और बेटी देवी के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं। देवी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने मां बिपाशा के कहने पर सबको नमस्ते किया। वहीं एक वीडियो में देवी मां बिपाशा की गोद में बैठी एक दूसरी बच्ची के गाल खींचती नजर आ रही हैं। काजोल के हाथ से छूटा फोन
इसके अलावा पंडाल से एक और वीडियो वायरल है जिसमें एक्ट्रेस काजोल के हाथ से उनका फोन छूटकर गिर गया। हालांकि, बाद में पंडाल में ही मौजूद एक शख्स ने एक्ट्रेस का फोन लाकर उन्हें वापस कर दिया। काजोल के अलावा पूजा में उनकी बहन तनीषा मुखर्जी, रानी मुखर्जी, आलिया भट्ट, इशिता दत्ता समेत कई सेलेब्स नजर आए। इस खबर से जुड़ी खबर भी पढ़ें… दुर्गा पूजा में भड़कीं काजोल:पंडाल में जूते पहनकर आए लोगों को देखकर चिल्लाने लगीं, कहा- थोड़ी इज्जत रखिए, यहां पूजा हो रही है काजोल अपने पूरे परिवार के साथ हर साल नवरात्रि के मौके पर दुर्गा पूजा का आयोजन करती हैं। इस पूजा में कई सेलेब्स और उनके परिवार शामिल होते हैं। इसी बीच दुर्गा पूजा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें काजोल अपना आपा खोते हुए मेहमानों पर भड़कती नजर आ रही हैं। पूरी खबर पढ़ें…बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ का ट्रेलर आउट:टिंगू बास्केटबॉल कोच और 10 सितारों का दिखा कमाल, दस नए एक्टर्स कर रहे अपना डेब्यू
कांतारा 2 एक्टर राकेश पुजारा का निधन:मेहंदी फंक्शन में दोस्त से बात करते हुए अचानक आया हार्ट अटैक, 2 दिन पहले शूटिंग खत्म की थी
ऑपरेशन सिंदूर-सीजफायर पर आलिया भट्ट ने तोड़ी चुप्पी:लिखा- कुछ बहादुर लोग अपनी जान के बदले हमें नींद दे रहे थे, लोग बोले- अब कवर अप मत करो