द मेहता बॉयज का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस फिल्म के जरिए बोमन ईरानी डायरेक्शन में अपना डेब्यू कर रहे हैं। 2 मिनट 26 सेकंड के ट्रेलर में पिता-पुत्र के रिश्ते और उनके तनावपूर्ण संबंधों की बारीकियों को दिखाया गया है। यह फिल्म 7 फरवरी को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। इस फिल्म में बोमन ईरानी, अविनाश तिवारी, श्रेया चौधरी, और पूजा सरूप अहम किरदार में नजर आएंगे। बाप-बेटे के रिश्ते पर आधारित है फिल्म फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि अपनी मां के निधन के बाद अमय, जो एक आर्किटेक्ट है, 48 घंटों के लिए अपने पिता के साथ रहने को मजबूर हो जाता है, जिसे वह बिल्कुल पसंद नहीं करता। उसे यह स्थिति बहुत ही बुरी लगती है। बोमन ईरानी ने किया है फिल्म का डायरेक्शन बोमन ईरानी ने कहा, ‘मेरे लिए ‘द मेहता बॉयज’ एक बहुत पर्सनल एक्सपीरियंस है। पिता और बेटे के बीच का रिश्ता सबसे जटिल और भावनात्मक होता है। इस फिल्म के जरिए मैं दिखाना चाहता था कि दो लोग जो एक-दूसरे की बहुत परवाह करते हैं, उनके बीच के रिश्ते को कैसे समय और गलतफहमियां प्रभावित करते हैं। यह कहानी मेरे साथ कई सालों से है। मैं इसे भारत और दुनियाभर के दर्शकों के साथ प्राइम वीडियो पर शेयर करने के लिए बहुत उत्साहित हूं। फिल्म में बोमन ईरानी के बेटे अभय का किरदार निभा रहे अविनाश तिवारी ने कहा, ‘अमय का किरदार बहुत जटिल है, जो पारिवारिक वफादारी और व्यक्तिगत नाराजगी के बीच फंसा हुआ है। कुछ घटनाओं के कारण उसके और उसके पिता के बीच दूरियां आ जाती हैं। इस सफर को दिखाना मेरे लिए चुनौतीपूर्ण और संतोषजनक था। मुझे गर्व है कि मैं इस फिल्म का हिस्सा हूं।’ इस फिल्म में जारा का किरदार निभा रही श्रेया चौधरी ने कहा, ‘जारा के रूप में मेरा किरदार अमय की गर्लफ्रेंड, एक स्वतंत्र महिला का है, जिसकी अपनी एक अलग सोच है। वह अमय को अपने पिता के साथ अपनी समस्याओं का सामना करने के लिए प्रोत्साहित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।’ पूजा सरूप ने इस फिल्म में अनु का किरदार निभाया है। उन्होंने कहा, ‘अनु, कई तरीकों से, कहानी की मुख्य कड़ी है। दो जिद्दी पुरुषों के बीच की लड़ाई में फंसी बेटी और बहन के रूप में मेरा किरदार तर्क की आवाज बनने की कोशिश करता है, अपनी मां की जगह खुद को ढालने की कोशिश करता है।’ ———– इससे जड़ी खबर पढ़ें.. फिल्में डायरेक्ट करना चाहते थे बोमन ईरानी:अब ‘द मेहता बॉयज’ के जरिए सपना पूरा हुआ; बचपन में मां कहती थीं- जाओ सिनेमा देखो बोमन ईरानी पहली बार कोई फिल्म डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म का नाम है- द मेहता बॉयज। बोमन ने इस फिल्म की राइटिंग, डायरेक्शन और प्रोडक्शन पर काम किया है। खास बात यह है कि बोमन के साथ इसे ऑस्कर विनर स्क्रीन राइटर एलेक्स डिनेलारिस ने भी को-राइट किया है। पूरी खबर पढ़ें..बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
इमरान से करण जौहर ने करवाया था टॉपलेस फोटोशूट:एक्टर बोले- खास तरह के कपड़े पहनने की नसीहत भी दी थी, मेरी छवि खराब की
प्रियंका की मां ने शेयर किए पर्सनल किस्से:कहा- अपने पिता की डेथ के 6 दिन बाद मेरे लिए बर्थडे पार्टी ऑर्गेनाइज की
‘लाफ्टर शेफ’ में मस्ती, आगे डार्क कॉमेडी की चाह:कृष्णा अभिषेक बोले- सिर्फ कॉमेडियन नहीं, एंटरटेनर भी हूं; आजकल ऑडियंस बहुत समझदार हो गई