एक्टर अतुल कुलकर्णी इन दिनों वेब सीरीज ‘बंदिश बैंडिट्स’ के सीजन 2 में नजर आ रहे हैं। इस सीरीज में उनके अलावा ऋत्विक भौमिक, तमन्ना शर्मा, यशस्विनी दयामा, रोहन गुरबक्सानी जैसे कई उभरते एक्टर्स भी शामिल हैं। हाल ही में दैनिक भास्कर से खास बातचीत में अतुल ने नई पीढ़ी के एक्टर्स के साथ काम करने के अनुभव पर बात की। साथ ही उन्होंने बताया कि सीजन 1 को कोरोना के कारण ठीक से प्रमोट नहीं किया जा सका। हालांकि, अब सीजन 2 के प्रमोशन में काफी दिलचस्पी है। अतुल ने बताया, ‘चार साल पहले, कोरोना की वजह से सीजन 1 को हम अच्छे से प्रमोट नहीं कर पाए थे। लेकिन अब सीजन 2 के साथ हम इस पूरे प्रोसेस को एन्जॉय कर रहे हैं। मुझे लगता है कि हम जब नाटक करते थे, तब भी ऐसा ही होता था, हम दिन में 11-12 शो कर लेते थे। आज हम उसी तरह से प्रमोट भी कर रहे हैं। मुझे बहुत खुशी होती है जब अपना काम लोगों तक पहुंचता है। इस दौरान यह बताने का मौका मिलता है कि मैंने कितनी मेहनत की है और किस तरह से तैयारी की है। यह वो प्रोसेस है जिसे मैं हमेशा एन्जॉय करता हूं।’ एक्टर ने आगे यह भी कहा कि आजकल की यंग जेनरेशन बहुत स्मार्ट है। उन्होंने बताया, ‘नई पीढ़ी हमसे कहीं ज्यादा जानती है और उनमें कॉन्फिडेंस है। वो बहुत जल्दी काम को कर जाते हैं, जो हमें शुरूआत में बहुत मुश्किल लगता था। हमारी जेनरेशन में ‘इंफीरियॉरिटी कॉम्प्लेक्स’ था। जबकि यंग जेनरेशन में जो ‘इक्वलिटी कॉम्प्लेक्स’ है, वो बहुत जरुरी है। हमारे समय में बड़ों के सामने हमेशा खड़े होकर बात करने का तरीका था, लेकिन अब नई पीढ़ी अपनी सोच और कॉन्फिडेंस के साथ काम करती है। अगर सीखना है तो हमेशा यंग जेनरेशन से ही सीखना चाहिए।’ जब उनसे पूछा गया कि क्या वह यंग एक्टर्स को सेट पर कुछ सलाह देते हैं, तो उन्होंने खुलकर कहा, ‘सच कहूं तो मैं खुद को कभी सलाह नहीं देता। जो सलाह हमें सीनियर एक्टर्स से मिलती थी, वो अब हम यंग जेनरेशन को नहीं देते। फिर उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘सेट पर ऋतिक बहुत सलाह देता है, सच कहूं तो उसकी सलाह से मैं थक चुका हूं।’बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
तेलंगाना सीएम रेवंत रेड्डी से मुलाकात करेगी तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री:अल्लू अर्जुन के पिता और पुष्पा 2 के मेकर्स होंगे शामिल; संध्या थिएटर में हुई भगदड़ का मामला
अन्ना यूनिवर्सिटी में रेप केस, एक्टर थलापति विजय बोले:आरोपी को जल्द मिले सजा, महिलाओं की सुरक्षा पर दिया जाना चाहिए ध्यान
‘दीपिका पादुकोण जैसी ए-लिस्टर एक्ट्रेस बने’:‘भाबीजी घर पर हैं’ फेम रोहिताश्व गौड़ बोले- बेटी जल्द करने वाली हैं बॉलीवुड में डेब्यू