टीवी की दुनिया के फेमस इंस्पेक्टर दया (दयानंद शेट्टी) और अभिजीत (आदित्य श्रीवास्तव) अब फिल्म ‘हैलो नॉक नॉक – कौन है?’ में एक साथ दिखेंगे। दयानंद शेट्टी इस फिल्म को प्रोड्यूस भी कर रहे हैं। दयानंद शेट्टी का फिल्म प्रोड्यूसर बनने का दिलचस्प किस्सा दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान, दयानंद ने बताया, ‘शुरुआत में प्रबल सर (डायरेक्टर प्रबल बरूआ) इस फिल्म के लिए बड़े प्रोड्यूसर की तलाश में थे, लेकिन चीजें उनके योजना के मुताबिक नहीं हो पाईं। करीब एक साल बाद जब हमारी दोबारा मुलाकात हुई, तो मैंने उनसे इस फिल्म के बारे में पूछा। उस वक्त उन्होंने किसी और प्रोड्यूसर को जोड़ा था, लेकिन वह बीच में ही पीछे हट गए। फिर हमने एक महीने तक जरूरी कागजी काम किया और आखिरकार मैंने खुद इसे प्रोड्यूस करने का फैसला लिया। इसके बाद पीछे मुड़कर देखने की जरूरत ही नहीं पड़ी। यह फिल्म एक बंद कमरे की रहस्य पर आधारित है, जो काफी दिलचस्प और अनोखी है। इसमें सस्पेंस, थ्रिल और ट्विस्ट्स हैं, जो ऑडियंस को एक अलग अनुभव देंगे।’ फिल्म में बिल्कुल अलग अवतार में नजर आएंगे- आदित्य श्रीवास्तव आदित्य ने आगे कहा, ‘यह बहुत ही दिलचस्प प्रोजेक्ट है, जिसे दयानंद ने प्रोड्यूस किया है। हम दोनों इस फिल्म में बिल्कुल अलग अवतार में नजर आएंगे। दर्शक हमेशा हमें पुलिस अफसर के रूप में देखने के आदी हैं, लेकिन इस बार उन्हें हमारा नया अंदाज देखने को मिलेगा। यह फिल्म मेरे लिए भी बेहद खास है। हमें पूरा यकीन है कि यह बदलाव ऑडियंस को पसंद आएगा और वे इस नई जर्नी का आनंद लेंगे।’ बता दें, फिल्म के राइटर और डायरेक्टर प्रबल बरूआ हैं। उन्होंने CID सहित कई टीवी शोज और फिल्मों पर काम किया है। दयानंद शेट्टी और आदित्य श्रीवास्तव की पिछली फिल्में दयानंद शेट्टी ने सिंघम रिटर्न्स, जॉनी गद्दार, शिवा जैसी फिल्मों में अभिनय किया है। वहीं, आदित्य श्रीवास्तव ने ‘सत्या’, ‘गुलाल’, ‘लक्ष्य’, ‘पांच’, ‘ब्लैक फ्राइडे’, ‘कालो’, ‘सुपर 30’ जैसी फिल्मों में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर