देश और दुनियाभर के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स ने भी धूमधाम से नए साल का स्वागत किया है। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बेटी राहा और कपूर परिवार के साथ जश्न मनाते नजर आए, वहीं अमिताभ ने पोस्ट शेयर कर फैंस को बधाई दी। एक नजर बॉलीवुड सेलेब्स के न्यू ईयर सेलिब्रेशन और उनकी सोशल मीडिया पोस्ट पर- बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने X प्लेटफॉर्म पर न्यू ईयर की बधाई देते हुए लिखा है, चल पड़ा 365 दिनों के लिए। रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तस्वीरें पोस्ट की हैं। तस्वीरों में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, राहा, नीतू सिंह, सोनी राजदान, रिद्धिमा कपूर और उनके पति एक साथ नजर आए हैं। काजोल और अजय ने भी पूरे परिवार के साथ नए साल का स्वागत किया है। सेलिब्रेशन की तस्वीरों के साथ काजोल ने लिखा, ये खत्म हुआ, ये एक मूवी के खत्म होने से बेहतर था। आने वाले सालों में आशा है आप अपनी कुर्सी छोड़कर मेहमानों के लिए उठें, आपके टेबल का भार हमेशा खाने और दोस्तों से बढ़े, आपके पड़ोसी हमेशा शिकायत करें कि आपकी पार्टियां कितनी लंबी होती हैं। सोनाक्षी ने सिडनी में किया नए साल का स्वागत हाल ही में सोनाक्षी ने पति जहीर इकबाल के साथ चिल्लाकर काउंट डाउन करते हुए वीडियो पोस्ट की। पति को गले लगाए सोनाक्षी ने आतिशबाजी का लुत्फ उठाया। इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा है, हमारा तो हैप्पी न्यू ईयर हो गया। हैप्पी न्यू ईयर सिडनी से। रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा ने बच्चों के साथ मैचिंग नाइट सूट पहनकर तस्वीर शेयर की और लिखा, हमारे परिवार की तरफ से आपके परिवार को हैप्पी 2025। एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी ने फिनलैंड से अपने साल भर के खास पलों का वीडियो शेयर कर लिखा, उन यादों के साथ साल खत्म कर रही हूं जो मायने रखती हैं और जो आशीर्वाद जो जादुई है। मैं इस प्यार, तरक्की और सीख के लिए ग्रेटफुल हूं। आशा और सपनों को साथ लिए 2025 में जा रही हूं।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
साउथ एक्टर अजित का दुबई में एक्सीडेंट:रेसिंग प्रैक्टिस सेशन में बैरियर से टकराकर कई बार घूमी पोर्श, वीडियो वायरल
टॉम हॉलैंड ने की जेंडया से सगाई:गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में डायमंड रिंग पहनकर पहुंची थीं एक्ट्रेस, 3 साल से रिलेशनशिप में हैं
घायल बच्चे श्रीतेज से मिलने के लिए रवाना हुए अल्लू:4 दिसंबर को हुई भगदड़ के बाद बच्चे को KIMS अस्पताल में कराया गया था भर्ती