January 21, 2025
नरगिस फाखरी की बहन डबल मर्डर के आरोप में गिरफ्तार:20 सालों से बहन के संपर्क में नहीं एक्ट्रेस, एक्स बॉयफ्रेंड और उसकी दोस्त को जिंदा जलाया

नरगिस फाखरी की बहन डबल मर्डर के आरोप में गिरफ्तार:20 सालों से बहन के संपर्क में नहीं एक्ट्रेस, एक्स बॉयफ्रेंड और उसकी दोस्त को जिंदा जलाया

रॉकस्टार, मद्रास कैफे, हाउसफुल 3 जैसी बेहतरीन फिल्मों में नजर आईं एक्ट्रेस और अमेरिकी फैशन मॉडल नरगिस फाखरी की बहन आलिया फाखरी पर डबल मर्डर के आरोप लगे हैं। आलिया को न्यूयॉर्क से अपने एक्स बॉयफ्रेंड और उसकी दोस्त को जलाकर मारने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इसी बीच खबरें हैं कि नरगिस बीते 20 सालों से आलिया के संपर्क में नहीं थीं। रिपोर्ट्स की मानें तो हत्या की आरोपी आलिया और नरगिस फाखरी बीते 20 सालों से संपर्क में नहीं थे। इस मामले में अब तक नरगिस की तरफ से कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है, जबकि उनकी मां मैरी ने बेटी आलिया के बचाव में बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि उनकी बेटी सभी की परवाह करती थी और किसी की हत्या नहीं कर सकती है। नरगिस बीते कई सालों से हिंदी सिनेमा से जुड़ी हुई हैं और वो कम ही मौकों पर न्यूयॉर्क के क्वीन्स जाती हैं, जहां से बहन को गिरफ्तार किया गया है। बताते चलें कि नरगिस फाखरी का जन्म क्वीन्स में ही हुआ है। उनके पिता मोहम्मद फाखरी पाकिस्तानी थे, जबकि उनकी मां मैरी चेक से ताल्लुक रखती हैं। नरगिस, आलिया से बड़ी हैं। दोनों कम उम्र के थे, जब उनके पेरेंट्स ने तलाक ले लिया था। तलाक के कुछ सालों बाद ही उनके पिता गुजर गए थे। बहन की गिरफ्तारी की खबर आने के बाद नरगिस की पहली पोस्ट आलिया की गिरफ्तारी की खबर सामने आने के कुछ घंटों बाद नरगिस फाखरी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट शेयर की, जिसमें वो अपनी अपकमिंग फिल्म हाउसफुल 5 के सेट पर मस्ती करती दिखी हैं। क्या है पूरा मामला? 26 नवंबर को नरगिस की बहन आलिया को न्यूयॉर्क के क्वीन्स से गिरफ्तार किया गया था। उन पर आरोप हैं कि उन्होंने 2 मंजिला गैरेज में आग लगाकर 35 साल के एक्स बॉयफ्रेंड एडवर्ड जैकब्स और उनकी 33 दोस्त अनास्तासिया स्टार एटिएन की हत्या कर दी है। चश्मदीद के मुताबिक, एडवर्ड और अनास्तासिया गैराज में सो रहे थे, जब आलिया ने गैराज के बाहर आकर हंगामा करना शुरू कर दिया। वो गैरेज के बाहर खड़ीं चिल्ला रही थीं ‘तुम सब जिंदा जलोगे’, इसके कुछ समय बाद ही गैरेज में आग लग गई, जिससे दोनों की मौत हो गई। सामने आया है कि एक साल पहले आलिया का एडवर्ड जैकब्स से अफेयर था। एडवर्ड पेशे से एक प्लंबर था और शादीशुदा होने के साथ-साथ उसके तीन बच्चे भी थे। एडवर्ड उस गैरेज में रहकर उसे अपार्टमेंट में कन्वर्ट करने का काम कर रहा था। एडवर्ड की मां ने न्यूयॉर्क पोस्ट के दिए एक इंटरव्यू में बताया है कि एक साल पहले एडवर्ड ने आलिया को छोड़ दिया था और वो इस रिजेक्शन का सामना कर मूव ऑन नहीं कर पा रही थीं। पुलिस जांच में एडवर्ड के साथ रहने वाले लोगों ने बताया है कि दोनों का रिश्ता काफी एब्यूसिव था। दोनों के बीच काफी झगड़े होते थे। आलिया फाखरी पर फर्स्ट डिग्री और थर्ड डिग्री मर्डर की 4-4 धाराएं लगाई गई हैं। अगर आरोप साबित होते हैं तो आलिया को उम्रकैद हो सकती है। इस मामले की अगली सुनवाई के लिए आलिया को 9 दिसंबर को कोर्ट में पेश किया जाएगा। 2011 में नरगिस ने किया था डेब्यू​​​​​​​
​​​​​​​नरगिस फाखरी ने साल 2011 में आई फिल्म रॉकस्टार से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में वह रणबीर कपूर के साथ नजर आई थीं। इसके अलावा नरगिस मद्रास कैफे, मैं तेरा हीरो, अजहर, अमावस और हाउसफुल-3 में नजर आ चुकी हैं। इन दिनों एक्ट्रेस हाउसफुल 5 की शूटिंग में बिजी हैं, जिसमें नरगिस के अलावा अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, जैकलिन फर्नांडीस, टाइगर श्रॉफ, संजय दत्त और सोनम बाजवा भी नजर आएंगे। ——————- बॉलीवुड से जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए- 1. ‘फोटो भेजो, निहारना चाहता हूं’:भास्कर के पास शरद कपूर की रिकॉर्डिंग; पीड़िता के वकील का सवाल- गिरफ्तारी कब फिल्म एक्टर शरद कपूर के खिलाफ एक महिला ने छेड़छाड़ का केस दर्ज कराया है। महिला ने आरोप लगाया कि शरद कपूर ने उसे काम देने के बहाने घर बुलाया, फिर बेडरूम में जबरदस्ती की। पूरी खबर पढ़िए… 2. 12th फेल फेम विक्रांत मैसी का एक्टिंग से ब्रेक:कहा- 2025 में आखिरी बार मिलेंगे; फिल्म साबरमती रिपोर्ट के कारण धमकियां मिली थीं 12th फेल और द साबरमती रिपोर्ट जैसी फिल्मों से अपनी पहचान बना चुके एक्टर विक्रांत मैसी ने अचानक रविवार देर रात एक्टिंग से ब्रेक लेने का ऐलान किया। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी। पूरी खबर पढ़िए…बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.