नहीं है करियर के पीक पर इंडस्ट्री छोड़ने का पछतावा:माधुरी दीक्षित बोलीं- विदेश जाने के फैसले से खुश थी, किसी फैसले पर कभी अफसोस नहीं किया

हाल ही में माधुरी दीक्षित फिल्म भूल भुलैया 3 में नजर आई हैं। एक्ट्रेस इन दिनों फिल्म की सक्सेस को एंजॉय कर रही हैं। इसी बीच उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने पुराने दिनों को याद किया। इस दौरान माधुरी ने इंडस्ट्री छोड़ने और पति के साथ यूएस जाने के बारे में भी खुलकर बातचीत की। माधुरी ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में की हैं। जब एक्ट्रेस का करियर पीक पर था तब उन्होंने शादी कर ली थी। माधुरी दीक्षित ने साल 1999 में डॉ. श्रीराम नेने से शादी की थी। और शादी के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री को पूरी तरह से छोड़ दिया था। मैं अपने सभी फैसलों से खुश हूं – माधुरी माधुरी ने गलाटा इंडिया से बातचीत में कहा कि मैं डॉ. श्रीराम नेने से शादी करने और विदेश जाने के फैसले से बहुत खुश थीं। मैं जो करती हूं उससे मुझे खुशी मिलती है। मुझे अपने किसी भी फैसले पर कभी भी अफसोस नहीं होता। मुझे एक्टिंग, डांस और मेरे काम से जुड़ी हर चीज पसंद है। और बाकी अगर लोग आपको स्टार मानते हैं तो वो सब बोनस है। मैंने ऐसा कभी नहीं सोचा कि हे भगवान, मैं लोगों की नजरों से दूर जा रही हूं। मैं अपने करियर के पीक पर शादी कर रही हूं। शादी और बच्चे हो ये सपना था – माधुरी माधुरी ने अपनी शादी को लेकर भी बताया, उन्होंने कहा- मुझे लगा कि मैं जिस व्यक्ति से मिली हूं वो ही मेरे लिए सही है। यह वह आदमी है जिससे मैं शादी करना चाहती हूं और मैं इस लड़के से शादी करने जा रही हूं क्योंकि हर कोई अपने लिए सपने देखता है। मैंने भी एक घर, एक पति, एक परिवार और बच्चों के सपने देखे थे। मुझे बच्चे पसंद हैं। इसलिए, बच्चे पैदा करना उस सपने का बड़ा हिस्सा था। कभी नहीं हुआ अफसोस – माधुरी इंटरव्यू के दौरान जब माधुरी से पूछा गया कि क्या वह बॉलीवुड में बिताई अपनी जिंदगी को मिस करती थीं, तो माधुरी ने कहा- जब लोग कहते हैं कि, ओह, आप इंडस्ट्री से दूर थीं तो क्या आपने ये सब मिस नहीं किया? तो मैं कहती हूं, ‘नहीं, मैं मिस नहीं करती थी क्योंकि उस वक्त मैं अपना सपना जी रही थी। बता दें, माधुरी दीक्षित ने डॉ. श्रीराम नेने से साल 1999 में शादी की थी। साल 2003 में दोनों पहली बार पैरेंट्स बने और दूसरे बेटे को माधुरी ने साल 2005 में जन्म दिया था। वहीं, 2007 में माधुरी ने फिल्म आजा नचले से बॉलीवुड में वापसी की थी।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर