आमिर खान की दंगल, ओमकारा, 3 इडियट्स जैसी दर्जनों फिल्मों के मेकअप आर्टिस्ट रह चुके विक्रम गायकवाड़ का शनिवार को निधन हो गया है। 65 साल के विक्रम का ब्लड प्रेशर संबंधित दिक्कतों के चलते निधन हो गया है। उन्हें 3 दिन पहले हीरानंदानी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उनका अंतिम संस्कार दादर स्थित शिवाजी पार्क श्मशान घाट में हुआ है। विक्रम के निधन पर आमिर खान, रणवीर सिंह समेत महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने भी शोक व्यक्त किया है। आमिर ने सोशल मीडिया पर लिखा है, एक लीजेंड्री मेकअप आर्टिस्ट विक्रम गायकवाड़ को अलविदा कहना बेहद दुख की बात है। मुझे उनके साथ दंगल, पीके, रंग दे बसंती जैसी फिल्मों में साथ काम करने का सौभाग्य मिला है। वो अपनी कला में मास्टर थे और उन्होंने अपने काम से कई एक्टर्स को ट्रांसफॉर्म कर यादगार किरदार बनाए हैं, जो पर्दे पर जीते रहेंगे। आगे आमिर खान लिखते हैं, दिल से उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं। हम आपको याद करेंगे दादा। वहीं रण वीर सिंह ने विक्रम गायकवाड़ की एक तस्वीर शेयर कर भावुक होते हुए लिखा है, दादा। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने भी विक्रम गायकवाड़ के लिए भावुक पोस्ट शेयर की। उन्होंने लिखा है, नेशनल अवॉर्ड विनिंग मशहूर मेकअप आर्टिस्ट विक्रम गायकवाड़ का निधन हो गया है, जो हमें दुख में छोड़ गए हैं। उनके जाने से हमने एक जादूगर खो दिया, जिन्होंने अपने मेकअप से कई किरदारों को स्क्रीन पर जिंदगी दी है। इन फिल्मों में मेकअप आर्टिस्ट रहे विक्रम गायकवाड़ विक्रम गायकवाड़ ने अपने फिल्मी करियर में पानीपत, बेल बॉटम, ऊरी, ब्लैकमेल, दंगल, पीके, सुपर 30, केदारनाथ, ठग्स ऑफ हिंदोस्तान और द लीजेंड ऑफ भगत सिंह जैसी कई फिल्मों में काम किया है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
जावेद अख्तर ने किया था अमिताभ बच्चन से परहेज:कहा- सलीम खान से जोड़ी टूटी तो 10 साल नहीं की उनके साथ फिल्में, बताया क्या थी वजह
‘रवीना टंडन भेजो हम भारतीय शहीदों के शव भेजेंगे’:पाकिस्तान की इस डिमांड पर भारत ने दागी मिसाइल, लिखा था- रवीना की तरफ से नवाज शरीफ को
पाकिस्तान के पूर्व PM ने शाहरुख को लगाई थी डांट:ऑटोग्राफ मांगा तो इमरान खान ने गुस्से में फटकारा, कभी सुर्खियों में थीं रेखा-इमरान की शादी की खबरें