लॉन्ग लाची गीत और रानी तत पुस्तक लिखने वाले और राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाले मशहूर गीतकार हरमनजीत सिंह ख्याला से 5 लाख रुपए की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। गीतकार को धमकी मिलने के बाद मानसा की थाना सदर पुलिस ने गीतकार की शिकायत पर मामला दर्ज कर एक स्कूल के टीचर को गिरफ्तार किया है। मानसा के डीएसपी बूटा सिंह गिल ने बताया कि, गीतकार हरमनजीत सिंह द्वारा पुलिस को एक शिकायत दर्ज करवाई गई थी कि उन्हें 5 लाख की फिरौती मांगने का एक पत्र मिला है और फिरौती न देने की सूरत पर उन्हें जान से मार देने की धमकी भी मिली है। जिस पर मानसा की सदर पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर तुरंत जांच शुरू कर दी। पुलिस ने जांच के बाद एक टीचर को गिरफ्तार किया है जिस पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। बता दें कि, गीतकार हरमनजीत सिंह मानसा जिले के गांव कोटललू में बतौर अध्यापक तैनात हैं। जिनके द्वारा लिखे गए ज्यादतर गीत सिंगर दिलजीत दोसांझ द्वारा गाए गए हैं। कई पंजाबी फिल्मों में हरमनजीत के गीत शामिल हैं और उन्हें रानी तत किताब के राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
लियोनार्डो डिकैप्रियो ने उर्वशी का कहा ‘कांस की क्वीन’:फोटो शेयर कर एक्ट्रेस का दावा, यूजर्स ने उड़ाया मजाक, बोले- डाकू महाराज की तारीफ नहीं की?
ओटीटी रिव्यू: क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4:एक नए केस के साथ अदालत में माधव मिश्रा की वापसी, जहां आमने-सामने होगा प्यार, शक और परिवार
भूतनाथ फिल्म डायरेक्टर पर कार में स्क्रैच मारने का आरोप:जबलपुर में पड़ोसी ने पुलिस को दिए सीसीटीवी, बोला- कांच में नुकीली चीज मारी