लॉन्ग लाची गीत और रानी तत पुस्तक लिखने वाले और राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाले मशहूर गीतकार हरमनजीत सिंह ख्याला से 5 लाख रुपए की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। गीतकार को धमकी मिलने के बाद मानसा की थाना सदर पुलिस ने गीतकार की शिकायत पर मामला दर्ज कर एक स्कूल के टीचर को गिरफ्तार किया है। मानसा के डीएसपी बूटा सिंह गिल ने बताया कि, गीतकार हरमनजीत सिंह द्वारा पुलिस को एक शिकायत दर्ज करवाई गई थी कि उन्हें 5 लाख की फिरौती मांगने का एक पत्र मिला है और फिरौती न देने की सूरत पर उन्हें जान से मार देने की धमकी भी मिली है। जिस पर मानसा की सदर पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर तुरंत जांच शुरू कर दी। पुलिस ने जांच के बाद एक टीचर को गिरफ्तार किया है जिस पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। बता दें कि, गीतकार हरमनजीत सिंह मानसा जिले के गांव कोटललू में बतौर अध्यापक तैनात हैं। जिनके द्वारा लिखे गए ज्यादतर गीत सिंगर दिलजीत दोसांझ द्वारा गाए गए हैं। कई पंजाबी फिल्मों में हरमनजीत के गीत शामिल हैं और उन्हें रानी तत किताब के राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
कपड़ों और जूतों के लिए कृष्णा अभिषेक ने खरीदा 3BHKफ्लैट:बोले- वहां मैं रहता नहीं हूं, हर 6 महीने पर कलेक्शन अपडेट करता हूं
बॉबी @56, बच्चे कहते थे- पापा घर क्यों बैठे हैं:बुरे दौर में क्लब में DJ बने; लेकिन फिर एनिमल ने रातों रात बदली किस्मत
76वां गणतंत्र दिवस:आमिर ने ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ के सामने गाया राष्ट्रगान, अक्षय और शिल्पा समेत कई सेलेब्स ने शेयर किया पोस्ट