एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे इन दिनों पति विक्की जैन के साथ मालदीव में छुट्टियों का आनंद ले रही हैं। एक्ट्रेस ने हाल में छुट्टियों की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। उन तस्वीरों को देखने के बाद उनके फैंस कयास लगा रहे हैं कि एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं। कपल की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। फैंस उन तस्वीरों को देखकर खूब कमेंट कर रहे हैं। अंकिता लोखंडे ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर मालदीव वेकेशन से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें कपल रोमांटिक पोज देते दिखाई दे रहे हैं। समुद्र किनारे दोनों की सिजलिंग तस्वीरें खूब पसंद की जा रही हैं। उन तस्वीरों में अंकिता के पेट को देख नेटिजंस कंफ्यूज हो गए हैं। यूजर्स के बीच इस बात की भी चर्चा शुरू हो गई है कि अंकिता लोखंडे प्रेग्नेंट हैं। हालांकि इसे लेकर कपल की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है, लेकिन कमेंट सेक्शन में प्रतिक्रियाओं की भरमार है। एक यूजर ने लिखा है- आप प्रेग्नेंट लग रही हैं। दूसरे यूजर ने लिखा है- वो प्रेग्नेंट हैं। तीसरे यूजर ने लिखा- बेबी बंप…। चौथे यूजर ने लिखा- ब्यूटीफुल जोड़ी। एक अन्य यूजर ने पूछा- क्या वो प्रेग्नेंट हैं? वहीं अन्य यूजर्स ने कपल को अपना फेवरेट बताया। इसके अलावा एक फैन ने कहा – अंकिता तुम लाफ्टर शेफ्स में अच्छा कर रही हो। टीवी शो ‘पवित्र रिश्ता’ से चर्चा में आईं एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने साल 2021 में बिजनेसमैन विक्की जैन से शादी की थी। इनकी शादी खूब सुर्खियों में रही थी। कपल को एक साथ ‘बिग बॉस’ 17 में साथ देखा गया था। इस समय दोनों को ‘लाफ्टर शेफ्स’ सीजन 2 में नजर आ रहे हैं। इस शो के सेट पर दोनों के बीच तकरार और नोक झोंक खूब देखा जाता है। फैंस को इनकी नोकझोंक खूब पसंद आती है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
ईशान-जाह्नवी की ‘होमबाउंड’ को कांस में मिला स्टैडिंग ओवेशन:9 मिनट तक तालियों से गूंजता रहा स्क्रीनिंग हॉल, इमोशनल दिखे फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर
कपिल शर्मा शो के फोटोग्राफर दास दादा नहीं रहे:कॉमेडियन भावुक मन से बोले- आज दिल बहुत दुखी है, उनकी कमी हमेशा महसूस होगी
रूमर्ड एक्स और करंट बॉयफ्रेंड संग कांस पहुंचीं जाह्नवी:रेड कार्पेट पर एक्ट्रेस को संभालते दिखे ईशान खट्टर, टूटे हाथ के साथ शिखर ने किया सपोर्ट