राज कपूर ने 21 साल की उम्र में 16 साल की कृष्णा राज से शादी कर ली थी। शादी के बाद राज कपूर की लिंकअप की खबरें एक्ट्रेस नरगिस और वैजयंतीमाला के साथ थीं। हालांकि उन्होंने कभी भी पत्नी कृष्णा को छोड़ा नहीं। राज कपूर ने यह स्वीकारा था कि पत्नी और उनके बीच रिलेशन अच्छे नहीं थे। वे खुद को एक अच्छा फैमिली मैन भी नहीं मानते थे। बायोग्राफी द वन एंड ओनली शोमैन में राज कपूर ने कहा था, ‘कभी-कभी हमारे बीच रिश्ते अच्छे नहीं होते हैं। हमारे बीच भी कभी अच्छे टर्म नहीं थे। हम साथ थे, लेकिन इसका क्रेडिट उनका (कृष्णा) है, मेरा नहीं। वे बहुत ही दयालु और सहनशील महिला हैं। मेरे माता-पिता के लिए एक अच्छी बहू भी रहीं।’ फैंस और लड़कियों के बीच राज कपूर की फैन फॉलोइंग देख जलती थीं कृष्णा पत्नी कृष्णा को भी जलन होती थी, जब राज कपूर को फैंस और फीमेल को-स्टार से बहुत अटेंशन मिलती थी। बायोग्राफी में उन्होंने बताया था, ‘उन्होंने (राज कपूर) हमेशा मेरे साथ एक रानी की तरह व्यवहार किया था। लेकिन जब उनके फैंस और लड़कियां उनका पीछा करती थीं, तो मुझे जलन होती थी। तब मेरे लिए यह संभालना मुश्किल था।’ कृष्णा बोली थीं- हम न साथ रह सकते थे और न अलग कृष्णा ने यह भी कबूल किया था कि उनकी शादीशुदा जिंदगी खुशहाल नहीं थी। उनका कहना था, ‘हमारी शादी में उथल-पुथल थी, लेकिन दिन के अंत में हम दोनों को एहसास होता था कि हम न तो एक-दूसरे के साथ रह सकते हैं और न ही एक-दूसरे के बिना। आज मुझे एहसास हुआ कि एक सेलिब्रिटी की जिंदगी एक खुली किताब की तरह होती है। मुझे उन दिनों का अफसोस है जब हम एक-दूसरे से बात नहीं करते थे।’बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
परवीन बॉबी ने क्रांति में दिए 66 रीटेक:रात 2 बजे तक चली शूटिंग; मनोज कुमार के कजिन ने शेयर किया फिल्म से जुड़ा किस्सा
राजेश खट्टर ने बताया सूर्यवंशम से जुड़ा दिलचस्प किस्सा:बोले- मैं बिग बी से मिलने में घबराया हुआ था, ये उनकी कमबैक फिल्म थी
मुकेश खन्ना ने कहा- कपिल शर्मा को तमीज नहीं है:बोले- एक अवार्ड शो में उसने मुझे इग्नोर किया था, तभी से मुझे वो नहीं पसंद