बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा अपनी नई वेब सीरीज की शूटिंग के लिए शिमला पहुंची हैं। रविवार को उन्होंने शिमला के माल रोड पर टाउन हॉल और विलो बैंक के पास शूटिंग की। इस दौरान बड़ी संख्या में प्रशंसक और राहगीर परिणीति की एक झलक पाने के लिए जमा हो गए। इससे पहले वेब सीरीज की शूटिंग सोलन जिले की चायल की वादियों में हो चुकी है। आने वाले दिनों में शिमला के रिज मैदान, मशोबरा, तत्तापानी और नालदेहरा में भी शूटिंग होगी। इस वेब सीरीज का निर्माण सिद्धार्थ पी मल्होत्रा और सपना मल्होत्रा कर रहे हैं। निर्देशन रेंसिल डिसिल्वा के हाथों में है। सीरीज में परिणीति के साथ ताहिर राज भसीन, अनूप सोनी, जेनिफर विंगेट, चैतन्य चौधरी, हरलीन सेठी और सोनी राजदान भी अहम भूमिकाओं में हैं। बहल प्रोडक्शन हाउस के संचालक विशाल बहल ने शूटिंग लोकेशन की जानकारी दी। परिणीति ने बॉलीवुड में लेडिस वर्सेस रिकी बहल, इश्कजादे, शुद्ध देसी रोमांस, हंसी तो फंसी, दावत ए इश्क, किल दिल, मेरी प्यारी बिंदु, केसरी और साइना जैसी हिट फिल्मों में काम किया है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
राजीव सेन के आरोप पर बोलीं चारू असोपा:एक्स हसबैंड ने एक्ट्रेस पर आरोप लगाए थे कि वह उनके दोस्त से बात करती थीं
दिशा पाटनी के घर के पीछे लावारिश बच्ची मिली:बरेली में एक्ट्रेस की बहन ने गोद में उठाया, दूध पिलाया तब चुप हुई
अनुराग कश्यप के खिलाफ इंदौर में भी शिकायत दर्ज:आरोप है कि उनके आपत्तिजनक बयानों से ब्राह्मण समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची