April 25, 2025

पहलगाम आतंकी हमले के बाद अरिजीत सिंह का बड़ा फैसला:चेन्नई में होने वाले कॉन्सर्ट को किया; कहा- टिकट के पूरे पैसे किए जाएंगे रिफंड

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश फैल गया है। बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोग भी इस घटना को लेकर आहत हैं। इसी बीच सिंगर अरिजीत सिंह ने 27 अप्रैल को चेन्नई में होने वाला अपना कॉन्सर्ट रद्द कर दिया है। इतना ही नहीं सिंगर अनिरुद्ध रविचंदर ने भी अपने हुकुम टूर के टिकटों की बिक्री को पोस्टपोन कर दिया है। अरिजीत सिंह ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कॉन्सर्ट के आयोजकों का एक पोस्ट री-शेयर किया, जिसमें लिखा था, ‘एक जरूरी अपडेट- हाल की दुखद घटना (पहलगाम आतंकी हमला) को देखते हुए आयोजकों ने कलाकारों के साथ मिलकर रविवार, 27 अप्रैल को चेन्नई में होने वाले शो को रद्द करने का निर्णय लिया है। जिन लोगों ने टिकट खरीदे हैं, उन्हें पूरा रिफंड मिल जाएगा। आपने स्थिति समझी, उसके लिए धन्यवाद।’ सिर्फ अरिजीत सिंह ही नहीं, बल्कि म्यूजिक कंपोजर और सिंगर अनिरुद्ध रविचंदर ने भी बेंगलुरु में हुकुम टूर के लिए टिकटों की बिक्री को स्थगित कर दिया। इस बारे में उन्होंने इंस्टाग्राम पर जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ‘पहलगाम में हुई दुखद घटना (पहलगाम आतंकी हमला) ने हमें सभी को बहुत झकझोर दिया है। हमारी हार्दिक प्रार्थनाएं और गहरी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं।’ 22 अप्रैल को हुआ था अटैक बता दें, पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने हमला कर दिया है। इस दौरान आतंकियों ने टूरिस्ट से पहले उनका नाम पूछा और फिर उन्हें गोली मारी। ये हमला बीते 6 साल में कश्मीर में सबसे बड़ा टेररिस्ट अटैक है। इससे पहले पुलवामा में आतंकियों के हमले में 40 जवानों की मौत हुई थी। ———– इससे जुड़ी खबर पढ़ें.. पहलगाम हमले पर पाक कलाकारों की झूठी संवेदनाएं?:8 साल बाद फवाद की वापसी पर लगा ब्रेक, हानिया का डेब्यू अटका; माहिरा बोलीं- हमला कायरतापूर्ण पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देश और दुनिया भर के लोगों में गहरा आक्रोश है। एक के बाद एक लोग इस घटना के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने की मांग कर रहे हैं। इसी गुस्से की लपटों में अब पाकिस्तानी कलाकार भी घिरते नजर आ रहे हैं। जहां एक ओर पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की अबीर गुलाल की रिलीज को भारत में रोक दिया है। पूरी खबर पढ़ें..बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.