April 27, 2025

पहलगाम आतंकी हमले पर अक्षय कुमार का रिएक्शन:सरेआम गाली दी, कहा- दिलों में आज भी गुस्सा है, आतंकवादियों को बस एक ही बात कहना चाहता हूं

अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर-2 सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। शनिवार को एक्टर अपनी फिल्म की स्क्रीनिंग में दर्शकों को सरप्राइज देने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले पर रिएक्शन दिया। इस दौरान उन्होंने अपनी फिल्म केसरी का एक डायलॉग इस्तेमाल किया, जिसमें वो अंग्रेजों को गाली देते नजर आए थे। केसरी 1 की स्क्रीनिंग से अक्षय कुमार का एक वीडियो सामने आया है। इस दौरान उनके को-स्टार आर.माधवन भी थिएटर में मौजूद थे। अक्षय ने दर्शकों को संबोधित करते हुए माइक पर कहा, मुझे लगता है कि दुर्भाग्य से आज भी हम सबके दिल में वो गुस्सा फिर से जागा है। आप लोग सब अच्छी तरह जानते हैं मैं किसकी बात कर रहा हूं। आज भी हम उन आतंकवादियों को, उन लोगों को एक ही बात कहना चाहेंगे, जो मैंने इस फिल्म में कही है। ये कहते ही अक्षय कुमार अपना माइक दर्शकों की तरफ करते हैं और वहां मौजूद लोग चिल्लाते हुए वही गाली देते हैं, जो अक्षय ने फिल्म केसरी 2 में अंग्रेजों को दी थी। पहलगाम आतंकी हमले को अक्षय ने कहा- मासूमों को मारना दुष्टता है कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को 27 टूरिस्ट की आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस खबर पर अक्षय ने गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा था, पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की खबर सुनकर स्तब्ध हूं। इस तरह मासूम लोगों की हत्या करना सरासर दुष्टता है। पीड़ितों के परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं। अक्षय कुमार की फिल्म केसरी 2, 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म में अक्षय कुमार ने जस्टिस शंकरन नायर की भूमिका निभाई है। फिल्म केसरी 2 पर लगे चोरी के आरोप हाल ही में यूट्यूबर याह्या बूटवाला ने अक्षय कुमार की फिल्म में डायलॉग चुराने के आरोप लगाए हैं। याह्या ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर इसका सबूत दिया है। उनका दावा है कि फिल्म के राइटर सुमिता सक्सेना ने कॉपी-पेस्ट किया है। वो लिखते हैं- ‘किसी ने मुझसे चार दिन पहले केसरी-2 का डायलॉग वाला क्लिप शेयर किया था, जिसमें उसे लगा कि वो मेरी जलियांवाला बाग कविता से कॉपी हुई है। जो लगभग पांच साल पहले एक यूट्यूब पर पोस्ट की गई थी। ये रही वो दो क्लिप और सच कहूं तो ये सीधे तौर पर कॉपी-पेस्ट किया गया है। ऐसा नहीं लग रहा कि उन्होंने इसे छिपाने की कोशिश की है। लोगों के ख्याल मिल सकते हैं लेकिन एक ही टॉपिक पर एक जैसी लाइन्स इत्तेफाक नहीं हो सकती है।’ याह्या आगे लिखते हैं- ‘एक राइटर के तौर पर बिना क्रेडिट दिए किसी का कंटेंट उठाना गलत बात है। अगली बार से आप मुझसे संपर्क कर लीजिएगा। मैं आपके लिए ओरिजिनल डायलॉग लिख दूंगा।’ हालांकि, याह्या के वीडियो को इंस्टाग्राम ने रिमूव कर दिया है। इसकी जानकारी देते हुए उन्हें इंस्टा स्टोरी में दी। वो लिखते हैं-‘केसरी 2 के डायलॉग के बारे बनाए मेरे रील को इंस्टाग्राम से हटा दिया गया है। मैंने वो रील नहीं हटाई है। फिर भी, जब तक मामला सुलझ नहीं जाता, मैं इस मुद्दे पर बात करता रहूंगा और आप लोगों को अपडेट करता रहूंगा क्योंकि आप सभी मेरी सहायता के लिए आगे आए और मुझे सपोर्ट किया। मेरे पास आप लोगों के लिए प्यार और आभार के अलावा कुछ नहीं है और उम्मीद है कि ये जल्दी सुलझा जाएगा।’बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.